तुलसीपुर (बलरामपुर )/सीएचसी तुलसीपुर के अन्तर्गत स्वास्थ्य केंद्र व उप केंद्रों पर तैनात एएनएम ने ऑनलाइन हाजिरी का विरोध करना शुरू कर दिया है।मंगलवार को तुलसीपुर सीएचसी क्षेत्र की एएनएम ने विरोध कर सीएचसी अधीक्षक तुलसीपुर डॉ. विकल्प मिश्र को ऑनलाइन हाजिरी के विरोध में ज्ञापन सौंपा।ग्रामीण इलाके की स्वास्थ्य सेवाओं में बेहतरी के लिए महानिदेशक परिवार कल्याण ने नौ अक्तूबर को उप स्वास्थ्य केंद्रों पर तैनात एएनएम को ऑनलाइन हाजिरी लगाने संबंधी निर्देश जारी किया था। इसके बाद सीएमओ ने सभी सीएचसी अधीक्षकों को पत्र जारी कर ऑनलाइन हाजिरी लगवाने को कहा। एएनएम ऑनलाइन हाजिरी लगाने के निर्देशों का विरोध कर रही हैं।एएनएम ने बताया कि उनके पास टीकाकरण, मातृत्व बैठक, प्रसव कराना, यू-विन फीडिंग, आरसीएच फीडिंग आदि कार्य हैं। उन्हें 15 से 20 किलोमीटर दूर गांव में जाना पड़ता है। पहले उन्हें केंद्र पर आना होगा और फिर क्षेत्रों में जाना पड़ेगा। ऐसे में ऑनलाइन हाजिरी के जरिये उन्हें मानसिक रूप से परेशान किया जा रहा है। इस मौके पर एनम नीतू सिंह, सरिता यादव, सुमन तिवारी, शालिनी, शहाना रिज़वी, अनीता सिंह, शिल्पा, विनीता, संध्या, कंचन सिंह सहित सभी एनम मौजूद रही।