उरई/जालौन। जनपद जालौन के जिला मुख्यालय उरई में स्थित जिलाधिकारी कार्यालय में बुधवार 21 फरवरी 2024 को डिस्ट्रिक्ट प्रेस क्लब द्वारा प्रधानमंत्री को संबोधित एक ज्ञापन जिलाधिकारी राजेश कुमार पांडेय को सौंपा।
ज्ञापन के माध्यम से डिस्ट्रिक्ट प्रेस क्लब उरई जालौन के जिला अध्यक्ष मनोज राजा ने बताया कि पत्रकारों से संबंधित कुछ मूलभूत समस्याओं को लेकर आज समस्त पदाधिकारी हुआ सदस्यों द्वारा प्रधानमंत्री को संबोधित एक ज्ञापन जिलाधिकारी श्री राजेश कुमार पांडेय को दिया गया। जिसमें पत्रकारों की मूलभूत समस्याओं एवं आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए कुछ बिंदुवार समस्याओं की ओर ध्यानाकर्षित कराया गया। जिसमें से सभी पत्रकार साथियों को आयुष्मान योजना में शामिल किए जाने कवरेज हेतु भ्रमण करने के दौरान पत्रकारों के वाहनों को टोल टैक्स फ्री किए जाने एवं पत्रकार सुरक्षा कानून लागू किए जाने जैसी महत्वपूर्ण मुद्दों पर मांग की गई। इसके अलावा पत्रकारों द्वारा किसी अधिकारी या नेता अथवा जन प्रतिनिधि दबंग के विरुद्ध खबर प्रकाशित करने पर पत्रकार को साजिशन झूठे आरोपों को लगाकर उनको जेल भेज दिया जाता है या उनके विरोध गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर दिया जाता है अतः ऐसा करने से पूर्व पत्रकारों के विरुद्ध कोई भी शिकायत पर बिना ठोस सबूत के कार्रवाई न किए जाने की मांग की साथ ही पत्रकारों को कई मीडिया संस्थान जब चाहे कभी भी निकाल देती है इसलिए इस संबंध में कानून बनाया जाए और पत्रकारों को पेंशन सुविधा भी प्रदान की जाए। इसके अलावा प्रत्येक जिला प्रदेश मुख्यालय के अलावा देश की राजधानी में पत्रकारों के रुकने हेतु भवन सुविधा उपलब्ध कराए जाने की भी मांग की। इस ज्ञापन के दौरान जिला अध्यक्ष मनोज राजा के अलावा संजय गुप्ता, मनोज शर्मा, विनय गुप्ता, अजय श्रीवास्तव, आबिद नकवी, विनोद विक्रम सिंह, महावीर याज्ञिक, अफसर हक, अवधेश सिंह, कुलदीप मिश्रा, विशाल वर्मा, राकेश ठाकुर, वसीम खान, आशीष शिवहरे, मुनेश कुमार, अफसर, विक्की परिहार, विक्की प्रजापति, अफरोज शेख, मुवीन खान, मनोज कुमार, दिव्यांशु पंडित, राजा भाई, रविंद्र गौतम, सलीम अंसारी, रहमत खान, ज्ञानेंद्र मिश्रा, अवधेश बाजपेई, हरिश्चंद्र दीक्षित, अरविंद राठौड़, शाहरुख खान, अरमान नादान, शत्रुघ्न सिंह यादव, प्रमोद पाल, पंकज पांडे सहित दर्जनों पत्रकार मौजूद रहे।