November 6, 2024
32

पलवल। पिछले दिनों 29 मार्च को आगरा चौक पलवल निकट स्थित मोबाईल दुकान पर दिन दहाड़े बदमाशों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर शहर में दहशत फैला दी थी। फायरिंग में शामिल फरार चल रहे सभी 5 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की थी। एसपी पलवल डॉ अंशु सिंगला के कुशल नेतृत्व में पलवल पुलिस ने वारदात के उपरान्त मात्र 4 दिनों में ही फायरिंग करने वाले सभी 6 मुख्य आरोपी एंव योजना में शामिल चार आरोपियों सहित 10 आरोपियों को गिरफतार करने में बड़ी कामयाबी हासिल की है। फायरिंग वाले गिरफतार पांचों आरोपियों को आज पेश अदालत कर वारदात में प्रयुक्त हथियार व वाहन बरामदगी हेतु 7 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया हैं। डीएसपी ने बताया कि एसपी पलवल डॉ अंशु सिंगला ने दिनांक 29 मार्च को हुई इस वारदात पर कडा संज्ञान लेते हुए अपराधियों को जल्द से जल्द गिरफतार करने के निर्देश दिए थे। एसपी के कुशल निर्देशन में चलाये गये इस ऑपरेशन में पुलिस ने जहां 24 घंटों के अंदर ही मुख्य आरोपियों को वारदात में सहयोग करने एवं योजना में शामिल 3 आरोपियों को दबोचा वहीं तीसरे दिन गांव खाम्बी में छिपे एक मुख्य फरार आरोपी को जिसने पुलिस को चकमा देने की कोशिश की, को गिरफ्तार किया तथा उसी दिन वारदात में सहयोग करने एवं योजना में शामिल चौथे आरोपी को भी गिरफ्तार किया। उन्होंने आगे बतलाया कि इस ऑपरेशन में पुलिस ने चौथे दिन फायरिंग करने वाले फरार मुख्य सभी पांच आरोपियों को भी गिरफतार कर लिया है जिनसे गहनता से पूछताछ जारी है।
एसपी पलवल डॉ अंशु सिंगला ने कड़े शब्दों में कहा कि पलवल पुलिस का अपराधियों को स्पष्ट संदेश है कि अपराधी, अपराध छोड़ दें या जिला। पलवल पुलिस पूरी तरह से अपराधियों को घुटने टिकाने में सक्षम तथा आमजन की सुरक्षा के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होने बताया कि इस वारदात से जुड़े किसी भी आरोपी को बख्शा नहीं जाएगा और जो भी इसमें संलिप्त होगें जल्द ही पुलिस की गिरफत में होगें। साथ ही उन्होनें इस आपरेशन को चंद दिनों में ही सफल करने व लीड कर रही पूरी टीम की पीठ थपथपाते हुए बधाई दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *