November 22, 2024
16

सोनभद्र। आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर सुरक्षा व्यवस्था बाहरी फोर्स के ठहराव के चिन्हित स्थानों का निरीक्षण कर संबंधितों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। रविवार को एडिशनल एसपी मुख्यालय कालू सिंह ने थाना प्रभारी सहित अन्य कोर्स के साथ जिला मुख्यालय स्थित होटल सवेरा, गायत्री लाज, कान्वेंट स्कूल, संत जेवियर सहित विभिन्न स्थानों पर निरीक्षण करते हुए प्रधानाचार्य अथवा प्रिंसिपल से वार्ता कर बाहरी फोर्स आने पर उनके ठहराव व उनके रहन-सहन संबंधित समस्याओं की जानकारी दी गई। एडिशनल एसपी मुख्यालय कालू सिंह ने बताया कि, जिले में आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर बाहर से आने वाली फोर्स के ठहराव व्यवस्था को देखते हुए शनिवार व रविवार को जिले में कुल बनाए गए 69 चिन्हित स्थान के सुरक्षा व्यवस्था व भोजन पानी शौचालय के मुकम्मल व्यवस्था की जानकारी को लेकर संबंधितों से जानकारी दी गई। रविवार को जिला मुख्यालय स्थित होटल रेस्टोरेंट व विद्यालयों के प्रबंधकों से वार्ता किए गए व रहने की व्यवस्था की जांच की गई। संबंधितों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए कि, किस प्रकार से कोई अशुद्धि उपलब्ध न हो कोई भी दिक्कत परेशानी आने के पूर्व ही अवगत कराया जाए जिससे कि बाहर से आने वाले फोर्स को सुविधा उपलब्ध कराई जा सके। श्री सिंह ने बताया कि, लोकसभा चुनाव शांतिपूर्ण पूर्वक नौजवान के नेतृत्व में हो और नौजवानों के रहने खाने पीने शौचालय संबंधित विभिन्न समस्याओं को पहले ही निरीक्षण कर उनमें उत्पन्न होने वाली समस्याओं का निजात करते हुए संबंधितों को भी बड़े दिशा निर्देश दिए गए हैं। हर थाना क्षेत्र के थाना प्रभारी को भी अवगत कराया गया है कि, अपने क्षेत्र में चिह्नित स्थानों को एक बार निरीक्षण कर व जांच कर आवश्यक वस्तुओं को तत्काल उपलब्ध कराए जिससे कि किस प्रकार से अशुद्ध उपलब्ध न हो सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *