ललितपुर- चन्द्रोदय कुमार, जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, ललितपुर के निर्देशानुसार कुलदीप सिह, अपर जिला जज/ सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा दिनांक 02.04.2024 को पडिंत दीनदयाल उपाध्याय वृद्वाआश्रम, ललितपुर, में विजिट की गयी।
कुलदीप सिह, अपर जिला जज/ सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण , ललितपुर के द्वारा पडिंत दीनदयाल उपाध्याय वृद्वाआश्रम, ललितपुर की विजिट में वृद्ध पुरूष/महिला कक्षों, भोजन-शाला का निरीक्षण किया। वृद्धजनों से वार्तालाप किया गया तथा उनसे किसी भी प्रकार की समस्या की शिकायत के बारे में पूंछा गया तो पुरूष वृ़द्व जनों ने कई समस्याओं से अवगत कराया गया। भोजनशाला में साफ-सफाई नहीं पायी गयी तथा आलू राजमा की सब्जी को वृद्वजनों को परौसी गयी उसकी गुणवत्ता ठीक नहीं थी, आर0ओ0 पानी मशीन खराब थी, साफ-सफाई असामान्य पायी गयी वृृद्वजनों के मनोंरजन हेतु टी0वी0खराब थी, केयरटेकर द्वारा जो भी जानकारी/अभिलेख पूछें गये उसको बताने में असमर्थ रहें । वृद्वजनों ने अवगत कराया कि माह में 01 बार डाक्टर चेकअप हेतु आते है और लेकिन अधिकतर वृद्व बीमार रहते है इनके उपचार हेतु अच्छी व्यवस्था की जाये। इस हेतु उपस्थित संजय श्रीवास्तव, जिला समाज कल्याण अधिकारी को निर्देषित किया कि वृद्वाआश्रम में कुछ भी सामान्य नहीं हैं वृद्वजनों को अच्छी सुविधायें उपलब्ध करायी जाये पडिंत दीनदयाल उपाध्याय वृद्वाआश्रम, ललितपुर की विजिट के दौरान नन्दलाल जिला प्रोवेशन अधिकारी ललितपुर, संजय श्रीवास्तव, जिला समाज कल्याण अधिकारी ललितपुर एवं दामोदर शर्मा केयरटेकर/प्रबन्धक, स्नेहलता निगम सेवादार, दुर्गेश, सेवादार दुर्गाप्रसाद सुरक्षाकर्मी, नरेन्द्र सुरक्षाकर्मी, घनष्याम, सुरक्षाकर्मी , श्रीमती शमा बानो नर्स, श्रीमती उर्मिला सहायक रसोईया, श्रीमती सुनीता रसोईया एवं न्यायालय की ओर से रोहित राठौर , विकास कुशवाहा उपस्थित रहे।