November 24, 2024
IMG-20240105-WA0646
एक्स सूबे मेजर सतबीर शर्मा। गुरूग्राम, 05 जनवरी।  राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग की सदस्या सैयद् शहजादी ने कहा कि आयोग अल्पसंख्यक समाज की शैक्षिक व आर्थिक उन्नति के लिए निरंतर धरातल पर प्रयासरत है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के सबका साथ सबका विकास के मूलमंत्र के साथ केंद्र व हरियाणा सरकार अल्पसंख्यक समाज के वंचितों को निरन्तर आगे बढ़ने के अवसर प्रदान कर रही है। सैयद् शहजादी शुक्रवार को गुरूग्राम के पटौदी ब्लॉक में अल्पसंख्यक समाज के लोगों की समस्याओं की जनसुनवाई करने उपरांत मीडियाकर्मियों को संबोधित कर रही थी।
सैयद् शहजादी ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व में पिछले साढ़े नौ सालों में अल्पसंख्यक समाज की शैक्षिक व आर्थिक उन्नति में बड़ा बदलाव आया है। उन्होंने कहा कि यह राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग की बेहतर कार्यशैली का ही प्रभाव है कि अल्पसंख्यक समाज की छात्राओं का स्कूल ड्राप आउट रेश्यो आज 72 प्रतिशत से घटकर 32 प्रतिशत रह गया है।  उन्होंने कहा कि आयोग का प्रयास कि समाज के लोगों में जागरूकता लाकर इस आकंड़े को शून्य तक ले जाया जाए। उन्होंने कहा कि किसी भी समाज के उत्थान में शिक्षा का बड़ा महत्व हैं। ऐसे में जब हम शिक्षा के प्रति जागरूकता लाएंगे तो निश्चित रूप से समाज मे बड़े बदलाव देखने को मिलेंगे व आर्थिक तरक्की के नए रास्ते भी खुलेंगे।
सैयद् शहजादी ने इस दौरान अल्पसंख्यक समाज के लोगों की समस्याओं की जनसुनवाई करते हुए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने अल्पसंख्यक समाज से जुड़े लोगों की समस्याओं के निवारण के लिए शनिवार को विशेष कैम्प  लगाने के भी निर्देश दिए।
इस अवसर पर पटौदी के एसडीएम संदीप अग्रवाल, तहसीलदार रीटा ग्रोवर, जिला समाज कल्याण अधिकारी जितेंद्र ढिल्लों सहित अन्य विभागों के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *