केमिकल और गत्ता फैक्टरी में लगी आग, 17 फायर टेंडरों की मदद से पाया काबू
दिल्ली-एनसीआर
सीएफओ ने बताया कि धुआं ज्यादा होने के कारण आग पर काबू पाने में परेशानी होने की वजह से तीन जेसीबी बुलाकर फैक्टरी की दीवारों को कई जगहों से तुड़वाकर आग पर कई घंटों की कड़ी मशक्कत से काबू पाया गया।
गाजियाबाद कोतवाली क्षेत्र के साउथ साइड औद्योगिक क्षेत्र में शुक्रवार तड़के करीब 3:40 बजे केमिकल और गत्ता फैक्टरी में आग लग गई। सूचना मिलने पर दमकल कर्मियों की मदद से 17 फायर ब्रिगेड से आग पर काबू पाया गया। फायर ब्रिगेड वैशाली, साहिबाबाद, मोदीनगर, नोएडा, हापुड़, मेरठ समेत आसपास से बुलाई गई।
सीएफओ राहुल पाल ने बताया कि प्लॉट नम्बर-22/12 साऊथ साईड जीटी रोड इंडस्ट्रियल एरिया वरुणा कैमिकल्स फैक्टरी में आग की सूचना मिली। काला धुआं और कैमिकल के ड्रम फटने से आग बेकाबू हो गई और पड़ोस में गत्ता फैक्टरी प्रेम इंडस्टीज प्लॉट नम्बर-22/13 में भी आग फेल गई।
सीएफओ ने बताया कि धुआं ज्यादा होने के कारण आग पर काबू पाने में परेशानी होने की वजह से तीन जेसीबी बुलाकर फैक्टरी की दीवारों को कई जगहों से तुड़वाकर आग पर कई घंटों की कड़ी मशक्कत से काबू पाया गया। उन्होंने बताया कि गनीमत यह रही की हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई है।