November 23, 2024
4
अवैध प्लाटिंग पर पीला पंजा भारी, विकास प्राधिकरण ने ध्वस्त करवाया निर्माण कार्य।
– बीकेडीए प्रशासन, नायब तहसीलदार व कोतवाली प्रभारी की मौजूदगी में अवैध रूप से तैयार की जा रही कॉलोनियां ध्वस्त कराई गई।
बुलंदशहर/अवैध रुप से तैयार करवाई जा रही प्लाटिंग/कॉलोनियों के विरुद्ध आज बुलंदशहर विकास प्राधिकरण के प्रशासनिक अफसरो का रुख सख्त दिखाई दिया। टीम ने भारी पुलिस बल की मौजूदगी में मौके पर पहुंचकर बिना स्वीकृति के अवैध रूप से चल रहे इन प्लाटिंग के निर्माण कार्यो को बुलडोजर की मदद से ध्वस्त करवाया। प्रशासनिक टीम की इस कार्रवाई से दिनोंदिन फैल रहे इस जाल में शामिल बिल्डरों में हड़कंप मच गया। बता दें कि आईएएस डॉ. अंकुर लाठर, उपाध्यक्ष बीकेडीए के निर्देशन में सचल प्रवर्तन दल द्वारा जहांगीराबाद ज़ोन में यह कार्रवाई की गई हैं। बालाजी मंदिर के पास ब्लॉक रोड़ स्थित प्रमोद कुमार द्वारा करीब 12 बीघा जमीन पर अवैध प्लाटिंग एवं शिकारपुर बस अड्डे के समीप 12 बीघा जमीन पर बबलू लाला द्वारा की जा रही अवैध प्लाटिंग पर यह बुलडोजर कार्रवाई अमल में लायी गई। मौके पर पहुंचे सहायक अभियंता, जे.ई व डेडिकेटेड फोर्स द्वारा यह कार्रवाई की गई। प्राधिकरण उपाध्यक्ष ने अपील की हैं कि बिना मानचित्र स्वीकृति के अवैध निर्माण न हो। यदि इस तरह की कोई शिकायत हैं तो जनता सीधे हेल्पलाइन नम्बर 8191978666 पर सम्पर्क कर सकती हैं।
इस दौरान कोतवाली प्रभारी रमाकान्त पचौरी व नायब तहसीलदार भी उपस्थित रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *