गाजीपुर।स्थानीय जखनिया। आज जखनिया तहसील के समस्त व्यापारियों ने डीआरएम वाराणसी को बनारस गोरखपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस को चलाने हेतु पत्र लिखा। व्यापारियों ने रेल यात्रियों एवम आमजनमानस के सुविधा हेतु आग्रह किया की जखनिया से मऊ, भटनी, वाराणसी जाने हेतु रेलमार्ग ही एक विकल्प है। गोरखपुर में हो रहे रिमांडलिंग यार्ड के कार्य के चलते 15103/15104 बनारस गोरखपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस जो निरस्त की गई है, उससे इस रूट के आम यात्रियों को बहुत परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। यह ट्रेन बनारस से लेकर भटनी तक लोगों के लिए लाइफ लाइन है। सुदूर महानगरों से चलकर आए लोग सुबह इस ट्रेन को पकड़कर बनारस से भटनी तक अपने गंतव्य स्थान को जाते हैं, वहीं आम व्यापारी, मरीज, यात्री मऊ से लेकर गोरखपुर तक की यात्रा इस ट्रेन से करते है। सुबह लोग इस ट्रेन से मऊ, भटनी निकल जाते हैं और शाम को अपना काम करके वापस आ जाते हैं, परंतु वर्तमान में देखा जाए तो शाम के समय मऊ की तरफ से बनारस के लिए 5:00 बजे के बाद कोई ट्रेन नहीं है अगली सुबह तक। इसलिए आपसे आग्रह है कि जैसे कई ट्रेन शार्ट टर्मिनेट करके चलाई जा रही है वैसे ही इस ट्रेन 15103/15104 को रेलवे की सुविधा अनुसार बनारस से देवरिया या भटनी तक चलाया जाय। जिससे आम यात्रियों को बहुत बड़ी सहूलियत मिल जायेगी। व्यापारियों ने आग्रह किया कि इस विषय को संज्ञान लेकर ट्रेन चलाने का प्रयास करिये। आपकी बड़ी कृपा होगी। इस मौके पर व्यापारी नेता प्रमोद वर्मा, अशोक गुप्ता, प्रमोद जायसवाल, कन्हैया मोदनवाल, दुर्गा प्रसाद, अशोक जायसवाल, धर्मेंद्र चौरसिया, विजय गुप्ता, गोपाल मद्धेशिया, रविंद्र चौरसिया, प्रशांत सिंह, मुकेश वर्मा, संतोष सोनकर सहित प्रमुख व्यापारी उपस्थित रहे।