वाराणसी/-आगामी नौ अगस्त से पंद्रह अगस्त तक शिलाफलकम,अमृतकलश व अमृत वाटिका के कार्यो के लिहाज से सभी ग्राम पंचायत सचिवो के लिए महत्वपूर्ण रहेगा।सभी सचिव इसे राष्ट्र के प्रति अपना पुनीत कर्तव्य समझकर पूरा करें।इसमे कोई भी कोताही अक्षम्य होगी।उपरोक्त बातें बीडीओ हरहुआ दीपांकर आर्य ने सभी एडीओ,पंचायत सचिवो और तकनीकी सहायको की बैठक लेते हुए रविवार को व्यक्त किया।बीडीओ हरहुआ ने निर्देश दिए कि पाँच फीट लंबा और तीन फीट ऊँचे लाल ग्रेनाइट पत्थर पर शहीदो के नाम अंकित होंगे तथा इसकी नौ अगस्त को स्थापना अमृत सरोवर,पंचायत भवन या किसी सार्वजनिक स्थान पर होगी।उसी दिन पंचप्राण की शपथ भी होगी और ‘मेरी मिट्टी मेरा देश’अभियान के तहत सभी ग्रामपंचायतो की मिट्टी को अमृत कलश मे सहेज कर लखनऊ और दिल्ली भेजने की मुहिम भी शुरू होगी।बीडीओ हरहुआ ने यह भी कहा पेंशन,शौचालय,आय,जाति,निवास सभी योजनाओ के आवेदन पत्र पंचायत सहायक के माध्यम से भरे जायें।सभी सचिव यह सुनिश्चित करेंगे कि ग्रामवासियो को इसके लिए गाँव से बाहर भटकना न पड़े।मुख्यमंत्री आवास की पूर्णता मे ब्लाक हरहुआ की स्थिति जनपद मे सबसे पीछे रहने के संबंध मे बीडीओ द्वारा संबंधित सचिवो चंद्रबलीराम,सौरभ,अभिलाष,जयप् रकाश व सुनिधि को चेतावनी दी।शौचालय के लक्ष्य के सापेक्ष शतप्रतिशत डिमांड सोमवार तक देने का सभी सचिवो को निर्देश दिया गया।एनआरएलएम तथा रूफ टाप रेनवाटर हार्वेस्टिंग की प्रगति बढ़ाने के भी निर्देश दिए गए।बाबतपुर रोड पर सातो महुआ से भेलखा तक साफ-सफाई और छुट्टा पशुओ की धरपकड़ के लिए संबंधित सचिवो को आगाह किया।सभी चयनित ग्रामपंचायतो मे एसएलडब्लूएम अंतर्गत आरआरसी सेंटरो का निर्माण पूर्ण करने के लिए निर्देशित करते हुए इसकी मानिटरिंग का दायित्व एडीओ पंचायत मयंक मोहन गौड़ को दिया गया।बैठक मे एडीओ सहकारिता अवधेश सिंह,एडीओ पंचायत मयंक मोहन गौंड़,एडीओ आईएसबी संजय श्री वास्तव,एडीओ सांख्यिकी शैलेन्द्र सिंह,संजय गुप्ता सेक्रेटरी,सौरभश्रीवास्तव,जयप् रकाश,चंचल रेड्डी,सुनिधि,विनोद यादव,मुकेश विश्वकर्मा आपरेटर मौजूद रहे।