November 23, 2024
IMG-20230712-WA0004
योगी आदित्यनाथ सरकार का रामपुर को तोहफा दो अरब 5करोड़ की लागत से तैयार हो सड़के ।
शावेज़ अहमद
रामपुर। प्रदेश के लोक निर्माण मंत्री जितिन प्रसाद से  स्वार टांडा विधायक शफीक अहमद अंसारी ने शाहाबाद-रामपुर-बाजपुर मार्ग (स्टेट हाइवे 144 ) के चैनेज 0 से चैनेज 30100 तक, चैनेज 48.754 से 7.246 तक कुल लम्बाई 57.592 किमी के चैड़ीकरण सुदृढ़ीकरण हेतु े15 जून को पत्र  एवं प्रस्ताव भेजकर मांग की गई थी। कैबिनेट की बैठक में केबिनेट मंत्री जितिन प्रसाद द्वारा कैबिनेट में प्रस्ताव रखा गया। कुल लागत 2 अरब 5 करोड़ 36 लाखे 51 हजार बजट बनाकर लोक निर्माण विभाग को भेजा गया था।े उतने ही बजट पर योगी कैबिनेट ने मोहर लगाकर प्रस्ताव पास कर दिया गया। पूरी विधानसभा 34 स्वार टांडा में खुशी की लहर हंै। हर तरफ इस प्रस्ताव की चर्चा हो रही हैं और लोग एक दूसरे को मुबारकबाद दे रहे हैं क्योंकि आए दिन इस रोड पर हादसे होते रहते थे और लंबी-लंबी कतारें हैं जाम के रूप में लगी रहती थी जैसे ही क्षेत्र के लोगों को इस प्रस्ताव का पता चला कि कैबिनेट में प्रस्ताव पास हो गया है तो लोगों का खुशी का ठिकाना नहीं रहा। हर तरफ मिठाईयां एक दूसरों को खिलाकर मुबारकबाद देते रहे। हर तरफ विधायक शफीक अहमद अंसारी के कार्यों की प्रशंसा हो रही हंै। क्षेत्र के लोगों की जुबान पर चर्चा हंै कि जो कार्य पिछले 75 वर्ष में नहीं हो सका वह कार्य हमारे विधायक शफीक अहमद अंसारी की मेहनत से अब हो रहा हैं। उधर, कैबिनेट में प्रस्ताव पास होने की खुशी में कैंप कार्यालय निवास निकट भारतीय स्टेट बैंक बिलासपुर रोड पर क्षेत्र के लोगों ने मिठाई बांटकर खुशी मनाई और एक दूसरों को मुबारकबाद दी।
इस मौके पर रागिब, राशिद, खलील खान, इदरीस खां, सौरभ, साबिर, बाबू, सील गंगेश, सद्दाम, संजय, संजीव, विधायक के मीडिया प्रभारी मो. आरिफ आदि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *