भदोही। कानून व्यवस्था सुदृढ़ रखने के दृष्टिगत पुलिस अधीक्षक डॉ.मीनाक्षी कात्यायन के निर्देशन में जनपदीय पुलिस द्वारा शातिर व पेशेवर अपराधियों के विरुद्ध लगातार प्रभावी कार्रवाई की जा रही है। रविवार को ज्ञानपुर थाना की पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट के वांछित दो अंतर्जनपदीय अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया।
प्रभारी निरीक्षक ज्ञानपुर के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम द्वारा कोतवाली गोपीगंज पर धारा-3/5ए/8 गोवध निवारण अधिनियम, 11 पशु क्रूरता अधिनियम व 3(1) यू.पी.गैंगस्टर एक्ट के अभियोग में वांछित दो अंतर्जनपदीय अभियुक्तों सुनील कुमार गौतम पुत्र स्व.शिव प्रसाद निवासी धनुपुर थाना हंडिया जनपद प्रयागराज व तिलकराज यादव पुत्र स्व.सत्यप्रसाद यादव निवासी रसार थाना हंडिया जनपद प्रयागराज को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की। गिरफ्तार गैंगस्टर अंतर्राज्यीय स्तर पर गौ तस्करी करने वाले गिरोह के शातिर सदस्य हैं। पूर्व में जनपदीय पुलिस द्वारा गिरोह सरगना सहित चार गौ-तस्करों को दो मैजिक वाहनों में क्रूरतापूर्वक वध के लिए ले जाए जा रहे 7 राशि गोवंश के साथ गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था। गिरफ्तारी करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक ज्ञानपुर अश्वनी कुमार त्रिपाठी मय हमराह हेड कांस्टेबल दीपक सिह, मेराज अली, रामआसरे सरोज, कांस्टेबल अरूण कुमार, महिला कांस्टेबल प्राप्ती देवी व प्रीति देवी आदि शामिल रहें।