बुलंदशहर.खानपुर थाना के अंतर्गत जाडौल रिपोर्टिंग चौकी पर नियुक्त पुलिसकर्मियों के लिए खाना बनाने वाले व्यक्ति व एक होमगार्ड पर कुछ लोगों ने बदतमीजी करते हुए जानलेवा हमला किया। पीड़ित ने उन लोगों के खिलाफ थाने में तहरीर देकर पंजीकृत कर कार्रवाई की मांग की। पुलिस ने तहरीर के आधार पर 11 नामदज व 10-12 अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।
कमल पुत्र चेतराम निवासी गढ़िया थाना अगौता ने थाने में तहरीर देकर बताया कि वह खानपुर थाना के अंतर्गत जाडौल रिपोर्टिंग चौकी पर नियुक्त पुलिसकर्मियों के लिए खाना बनाता है। चार अगस्त को जहांगीराबाद रोड से रात्रि में वापस लौट रहे उक्त प्रतियोगिता में गांव सौझना झाया के प्रतियोगिता में जीत हासिल की थी। प्रतियोगिता में हारने वाले अम्बरपुर वाले लोगों से उनका झगड़ा हो गया था। प्रतियोगिता में जीतने वाले दबंगई दिखाते हुए राहगीरों को गाली गलौज करते हुए आ रहे हैं। रात्रि के दौरान चौकी के बाहर मैं और चौकी पर तैनात होमगार्ड धर्मवीर सिंह खड़े हुए थे। प्रतियोगिता में जीतने वाले व हरने वाले आपस में झगड़ा कर रहे थे। होमगार्ड धर्मवीर सिंह ने उन्हें झगड़े को मना करने के लिए बोला तो बदतमीजी करते हुए लाठी-डंडों से हम दोनों पर जानलेवा हमला कर दिया। और मेरे सिर पर डंडे से हमला कर सिर फाड़ दिया। जिससे मैं बेहोश हो गया। थाना औरंगाबाद की तरफ से पीआरवी की गाड़ी देख उक्त लोग जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गए। आनन-फानन में मुझे व होमगार्ड धर्मवीर को पीआरवी गाड़ी में डालकर अस्पताल पहुंचाया गया। पीड़ित कमल के सर में पाँच टांके आए व होमगार्ड धर्मवीर के भी काफी चोट आई है। थाना प्रभारी लोकेश प्रताप सिंह ने बताया कि जाडौल रिपोर्टिंग चौकी पर तैनात होमगार्ड धर्मवीर सिंह व चौकी पर नियुक्त पुलिसकर्मियों के लिए खाना बनाने वाले कमल के साथ में काफी मारपीट हुई है। शिकायत के आधार पर धर्मेंद्र पुत्र रोहताश सिंह, पवनेश पुत्र महेन्द्र सिंह, हितेश पुत्र अशोक, अनिल पुत्र इंद्रजीत, संजय पुत्र सूरज सिंह, अर्जुन पुत्र प्रताप सिंह, भोलू पुत्र इंद्रजीत सिंह, चीनू पुत्र मंगू सिंह, अरुण पुत्र हरेंद्र सिंह, राहुल पुत्र राजे, प्रवीण पुत्र सूरज सिंह, निवासीगण सौझना झाया तथा 10-12 अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।