आजमगढ़
पहले चाचा चुनाव हार गए अब भतीजा भी हार गए। चाचा आजम खान और उनके भतीजे अपनी-अपनी सीट हार गए। उक्त बातें प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने शुक्रवार को आजमगढ़ में पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहीं। उन्होंने सपा पर जमकर निशाना साधा। शिवपाल सिंह यादव के एक बयान पर कहा कि 2014 से चाचा-भतीजा एक हैं लेकिन फिर भी बीजेपी चुनाव जीत रही है। वर्ष 2024 में भी प्रदेश की सभी 80 सीटों पर कमल खिलेगा।
इन दिनों भारतीय जनता पार्टी आजमगढ़ जनपद में अगले वर्ष होने वाले लोकसभा चुनाव में विजय हासिल करने के लिए जमीन तैयार कर रही है। हर माह में कोई न कोई मंत्री जिले में पहुंचकर जनता के बीच जा रहा है। वहीं शुक्रवार को उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य शुक्रवार को जिले में पहुंचे।
वह विकास कार्यों की समीक्षा एवं वर्ष 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर पार्टी के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर रणनीति तैयार करने पहुंचे थे। भाजपा कार्यालय पर उन्होंने पार्टी के पदाधिकारियों के साथ बैठक की। इसके बाद पत्रकारों से बातचीत में कहा कि 2024 के चुनाव में आजमगढ़ और लालगंज समेत सभी 80 लोकसभा की सीट बीजेपी जीतेगी।
कहा कि भाजपा आत्मविश्वास से भरी पार्टी है। वहीं हाल ही में आजमगढ़ आए शिवपाल के बयान कि ‘इंडिया’ यूपी में 80 सीट जीतेगी, पर तंज कसा। कहा कि 2014 से चाचा-भतीजा एक हैं लेकिन बीजेपी जीतती आ रही है। वहीं अन्य पार्टी से समझौते की बात पर डिप्टी सीएम ने कहा कि यह हाईकमान का मामला है।
मऊ में डिप्टी सीएम बोले- यूपी के सभी सीटों पर भाजपा की जीत तय
आगामी लोकसभा चुनाव 2024 में भारतीय जनता पार्टी घोसी लोकसभा सीट के साथ प्रदेश की सभी सीटों पर अपने कार्यकर्ताओं के दम पर जीत हासिल करेगी। देश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के विकास रथ को जनता आगे बढ़ाएगी। उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य शुक्रवार को मऊ कलेक्ट्रेट में आयोजित प्रेसवार्ता में बोल रहे थे। कहा कि केंद्र और प्रदेश की सरकार की तरफ से तमाम जनकल्याणकारी योजनाएं चल रही हैं। सदर विधायक अब्बास अंसारी के सवाल पर केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि ओमप्रकाश राजभर पहले ही बता चुके हैं कि वे सपा के विधायक हैं। उन्होंने कहा कि ओमप्रकाश राजभर और दारा सिंह चौहान के साथ आने से पार्टी को मजबूती मिली है।