लखनऊ
घरों से निकलकर गांव में पानी की सप्लाई की जिम्मेदारी संभाल रहीं हैं। जल जीवन मिशन की हर घर जल योजना ने ग्रामीण महिलाओं को महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी है। महिलाएं पंप हाउस से सुबह शाम पानी की आपूर्ति कर रही हैं। जल जीवन मिशन के तहत नमामि गंगे एवं ग्रामीण जलापूर्ति विभाग प्रदेश में महिलाओं को बतौर पंप आपरेटर प्रशिक्षित कर रहा है। कई महिलाओं ने काम शुरू कर दिया है।
प्रदेश में कुल 1 लाख 16 हजार से अधिक ग्रामीण महिलाओं व युवाओं को पंप ऑपरेटर का प्रशिक्षण दिया जा चुका है। महिलाओं की भागीदारी को मजबूत करने के लिए प्रत्येक ग्राम पंचायत में महिलाओं को भी पंप ऑपरेटर को प्रशिक्षण दिया जा रहा है। इनकी तैनाती इनके ही गांव में की जा रही है। 489 महिलाओं ने प्रशिक्षण पूरा कर काम शुरू कर दिया है। इन महिलाओं को मिशन में काम कर रही कंपनियां ही रख रही हैं और कार्य के हिसाब से उचित मानदेय दे रही हैं महिला पंप ऑपरेटर का कार्य गांव में पानी की सप्लाई अच्छी तरह से देना, वोल्टेज मीटर, एम्पीयर मीटर, लाइट, फिल्टर, मोटर पंप के रख-रखाव का उचित ध्यान रखना है। नमामि गंगे एवं ग्रामीण जलापूर्ति विभाग के प्रमुख सचिव अनुराग श्रीवास्तव के मुताबिक योजना के तहत राज्य की प्रत्येक ग्राम पंचायत से 2 लोगों को पंप ऑपरेटर कार्य का प्रशिक्षण दिया जा रहा है।