कुल्लू
कुल्लू में बारिश का कहर रूकने का नाम नहीं ले रहा है। बुधवार को गड़सा के खोड़ाआगे नाले में भारी बारिश से बाढ़ आ गई। बाढ़ की चपेट में आने से एक कार भी बह गई। इस दौरान कार में सवार दो लोग अपनी जान बचाकर भागे। 10 दिनों में तीसरी बार खोड़ाआगे के नाले में बाढ़ आने से लोगों में दशहत का माहौल है।
प्रदेश में वीरवार को भारी बारिश का येलो और 4 व 5 अगस्त के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी हुआ है। 9 अगस्त तक प्रदेश में बारिश का दौर जारी रहने का पूर्वानुमान है। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने 4 और 5 अगस्त को मानसून के साथ पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय रहने की संभावना जताई है।
बुधवार को सोलन, शिमला, कांगड़ा में कुछ देर बारिश हुई। बुधवार शाम तक प्रदेश में 301 सड़कों पर आवाजाही ठप रही। 160 पेयजल योजनाएं भी बंद रहीं।