वाराणसी/-राजातालाब थाना क्षेत्र के कस्बा राजातालाब पुलिस चौकी क्षेत्र के सब्जी मंडी के समीप सर्विस रोड के सड़कों पर बेतरतीब दो पहिया व चार पहिया मालवाहन खड़ा होने से आये दिन जाम लगा रहता है इतना ही नही कई बार सब्जी मंडी से कई वाहन भी चोरी हो गयी है जिसका स्वतः संज्ञान लेते हुए गुरुवार को कस्बा राजातालाब चौकी प्रभारी अजय यादव द्वारा पुलिस टीम को साथ लेकर तड़के सुबह-सुबह सब्जी मंडी सर्विस रोड पर सघन चेकिंग अभियान चलाया जहाँ सर्विस रोड पर चौदह दो पहिया बिना नम्बर प्लेट व एक चार पहिया वाहन को कब्जे में लेते हुए राजातालाब पुलिस द्वारा सीज की कार्यवाही की गयी।वही इस सम्बंध में कस्बा राजातालाब चौकी प्रभारी अजय यादव ने बताया कि मंडी के समीप गाड़ी खड़ा करने व सड़क किनारे दुकान लगाने वाले दुकानदारो को चेतावनी दी गयी है कि सड़क पर बेतरतीब गाड़ी खड़ी पाई गयी तो सख्त कार्यवाही की जायेगी किसी भी कीमत पर सड़क पर बेतरतीब वाहन नही खड़े करने दिए जायेंगे और ना ही ठेला खोमचा भी लगाने दिया जायेगा।यातायात सुचारू रूप से चलता रहे कोई जाम न लगे यही हम सभी की जिम्मेदारी है।सघन चेकिंग अभियान में मुख्य रूप से उप निरीक्षक मिथिलेश प्रजापति,कांस्टेबल शीतला प्रसाद,रमेश कुमार सिंह शामिल रहे।