वाराणसी/-मिर्जामुराद थाना क्षेत्र की सड़क जाम से पूरे दिन कराहता रहा।इस दौरान कही न कही जाम लगा रहा,ऐसे में राहगीरों के साथ स्कूली बच्चों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा।हालांकि यह एक दिन की समस्या नहीं यह प्रत्येक दिनों की समस्या है,जिससे लोग परेशान है और लोगों को जाम के झाम से निजात नहीं मिल पा रही है।गुरुवार को दोपहर में मिर्जामुराद क्षेत्र के नेशनल हाईवे स्थित काशी इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी के समीप जाम के झाम में फंसे राहगीरों ने यातायात समस्या पर प्रशासन को कोसते हुए नजर आए।इस दौरान कई स्कूलों की छुट्टी होने पर बच्चे भी जाम में फंस गए और उनके अभिभावक भी परेशान नजर आए।सर्विस रोड सहित अन्य मार्गों पर मनमाने तरीके से आटो व ई-रिक्शा खड़ी होने के कारण जाम की समस्या बन गई थी।इस दौरान सवारियों के चक्कर में आटो व ई-रिक्शा चालक बीच रोड पर खड़ी कर देते है।जिसके कारण पीछे से आ रहे बाइक व चार पहिया वाहन फंस जाती है और देखते ही देखते लंबी दूरी तक जाम लग जाती है।मिर्जामुराद व राजातालाब क्षेत्र में तो आटो वालों का जैसे पूरी तरह से कब्जा हो गया है,ऐसे में अगर कोई आटो चालक को आगे बढ़ने के लिए कह दिया तो झगड़ा करने पर उतारु हो जाते है।ऐसे में जाम में फंसे लोगों ने आरोप लगाते हुए बताया कि यातायात पुलिस व स्थानीय पुलिस की लापरवाही के चलते लोगों को जाम से मुक्ति नहीं मिल पा रही है।वही गुरुवार को सोशल मीडिया इंटरनेट पर एक वीडियो वायरल कर किसी ने थानाध्यक्ष मिर्जामुराद से विशेष अनुरोध किया है कि मिर्जामुराद काशी इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी के पास आये दिन भीषण जाम लगा रहता है जिससे एम्बुलेंस भी जाम के झाम में फंसी रहती है और दुर्घटना की संभावना भी बनी रहती है मामले का संज्ञान लेते हुए समस्या समाधान करने की गुहार लगाया है,अब देखना है की थानाध्यक्ष मिर्जामुराद इस वायरल वीडियो व पोस्ट के बाबत क्या कार्यवाही करते है यह तो आने वाला समय ही बतायेगा।