November 23, 2024
abcd
वाराणसी।आराजी लाइन विकास खण्ड के ग्राम पंचायत पयागपुर में स्थित जल निगम पम्प हाउस बीते पन्द्रह दिनों से पानी छोड़ दिया है जिससे ग्रामीणों के बीच पेयजल की काफी कठिनाईया उतपन्न हो गयी है।प्राप्त जानकारी के मुताबिक उक्त ग्राम पंचायत में जल निगम पानी टँकी व दो-दो पम्प हाउस बना था जिससे ग्रामीणों के बीच पेयजल आपूर्ति सुचारू रूप से बहाल हो रही थी लेकिन किसी कारण बस बीते कई वर्ष पूर्व जल निगम पानी टँकी व एक पम्प हाउस पूर्ण रूप से ग्रामीणों के बीच पेयजल आपूर्ति करना बन्द कर दिया और वर्तमान समय मे सिर्फ एक पम्प हाउस से ग्रामीणों के बीच पेयजल आपूर्ति डायरेक्ट किया जा रहा था बीते पन्द्रह दिनों से एकलौता पम्प हाउस भी पेयजल सप्लाई देना बन्द कर दिया जिससे ग्रामीणों के बीच पेयजल के लिए हाहाकार मच गया है।पयागपुर गाँव के मुस्तफा भाई,बाबू खान,समीउल्लाह,समसुद्दीन,गणेश शर्मा,प्रतीक त्रिपाठी,मंगला प्रसाद त्रिपाठी,कमल कमलेश राजभर इत्यादि लोगो ने बताया कि पम्प हाउस पर हम लोग जाकर जल निगम ऑपरेटर से पानी न आने की जब शिकायत किया तो उनका कहना रहा कि मोटर पानी छोड़ दिया है जिसके कारण पानी गाँव मे नही जा पा रही है।इन कठिन पेयजल समस्याओं के बीच गाँव के ही समीउल्लाह द्वारा अपने निजी समरसेबल पम्प से लोगो को पानी देकर समस्या समाधान करवाया जा रहा है इस सराहनीय कार्य की चर्चा गाँव मे जोरो पर है।वही गाँव के युवा समाजसेवी अभिषेक त्रिपाठी उर्फ दीपक गुरु ने बताया कि अगर ग्रामीणों के बीच उतपन्न पेयजल संकट को अविलंब दूर नही किया गया तो सड़क से लेकर जिला तक विरोध प्रदर्शन कर लड़ाई लड़ी जायेगी।वही इस सम्बंध में अधिशासी अभियंता जल निगम राजीव कुमार का कहना रहा कि मामले की जानकारी नही थी जानकारी हुई है जल्द ही ग्रामीणों के बीच उतपन्न समस्याओं का समाधान मोटर में पाइप लगवाकर के करवा दिया जायेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *