कालपी। लम्बे इंतजार के बाद सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में फिर ऑपरेशन से प्रसव की शुरुआत हो गई। सोमवार को डा0 रूबी सिंह तथा डा0 विशाल सचान ने सफल ऑपरेशन कर लोगों को खुशखबरी दी है।
मालूम हो कि स्वास्थ्य विभाग ने नगर स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में आधुनिक ऑपरेशन थियेटर की स्थापना की थी जिससे गंभीर परिस्थिति में भी प्रसव पीड़िताओं को बाहर न जाना पड़े लेकिन महिला चिकित्सक की तैनाती न होने से जनता को उसका लाभ नहीं मिल पा रहा था हालांकि गत वर्ष विभाग द्वारा एक साथ तीन महिला चिकित्सक तैनात कर दी जिससे लोगों को राहत हुई थी और इस दौरान यहां पर 11 महिलाओं के सफल ऑपरेशन कर बच्चे पैदा किये गये थे लेकिन इसके बाद विभाग द्वारा महिला चिकित्सक डा0 रूबी सिंह का स्थानान्तरण कर दिया गया था और डा0 गरिमा सचान और अनुरागिनी माला उच्च शिक्षा के लिए छुट्टी पर चली गई थी और तभी से अस्पताल में ऑपरेशन की सुविधा बंद थी लेकिन गत कुछ दिनों पहले विभाग द्वारा फिर से महिला चिकित्सक डा0 रूबी सिंह की तैनाती कर दी गयी है और इसी के चलते फिर से आपरेशन शुरू हो गए हैं। सोमवार को महिला सर्जन डा0 रूबी सिंह बेहोशी के डा0 विशाल सचान ने स्टाफ के साथ मिलकर प्रसव को आई महिला अनामिका पत्नी कृष्ण कुमार का सफल ऑपरेशन कर बच्चे को जन्म दिया है। डा0 विशाल के अनुसार ऑपरेशन बेहद सफल रहा है जच्चा और बच्चा दोनों स्वस्थ हैं। वही अस्पताल में फिर से ऑपरेशन की शुरुआत होने पर लोगो ने खुशी जाहिर की है।