November 6, 2024
unnamed (6)
पहल टुडे न्यूज़
*अमृतपुर फर्रुखाबाद*
अमृतपुर थाना क्षेत्र के गांव मैया की मडिया निवासी सुमित कुमार ने आज अमृतपुर थाने में पहुंचकर तो भैंस गायब होने की शिकायत की वही उसने बताया है कि मेरी 2 भैंस गांव के पास चल रही थी तभी वहां अचानक कहीं गायब हो गई काफी खोजबीन की तो पता नहीं लगा । जिसकी शिकायत पीड़ित ने अमृतपुर थाने में की है वहीं बीते दिन पूर्व भी 2 भैंस गायब होने की शिकायत पीड़ित एक महिला आसमपुर निवासी के द्वारा की गई थी । वही जनपद फर्रुखाबाद में भैंस चोरों का आतंक लगातार जारी है पुलिस चोरों पर लगाम लगाने में नाकाम नजर आ रही है । देखा गया है कि फतेहगढ़ कोतवाली क्षेत्र की चौकी सरह क्षेत्र कटरी सुंदरपुर से लगभग आधा दर्जन भैंस गायब हुई जिसमें भैंस स्वामियों के द्वारा शिकायत की प्रार्थना पत्र देकर मुकदमा दर्ज कराया गया पुलिस ने एक भैंस बरामद भी कर ली और वहां भैंस जनपद हरदोई से बरामद हुई कुछ चोरों को भी पुलिस ने हिरासत में लिया है उनसे पूछताछ चल रही है । वही अब अमृतपुर थाना क्षेत्र से भी भैंस गायब होने की शिकायतें 2 दिन से लगातार आ रही हैं जिस पर पुलिस ध्यान नहीं दे रही है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *