September 10, 2024
पहल टुडे न्यूज़
कायमगंज/ फर्रुखाबाद
कस्बा कायमगंज के मोहल्ला मेहंदी बाग वार्ड नंबर 2( शिवाजीनगर) से भाजपा समर्थित सभासद उत्तम उनके भाई प्रशांत कुमार पुत्र प्रेमचंद ने पुलिस को दी गई तहरीर में कहा है कि उसका भाई प्रशांत कुमार फर्रुखाबाद जाने के लिए घर से निकला था। उसी समय रेलवे रोड मेरठ कोल्ड स्टोरेज के सामने कौशल पुत्र दुलारे लाल इनके भाई सुनील इसी मोहल्ले के निवासी एवं इनके मकान में रहने वाले अज्ञात 6   – 7 युवकों ने उसके भाई प्रशांत को घेर लिया और मारने पीटने लगे। चीख-पुकार सुनकर सभासद उत्तम भी मौके पर पहुंचे और झगड़े में शामिल हो गए। अपने भाई को बचाने का प्रयास करने की बात कहते हुए उन्होंने कहा कि इन लोगों ने हम दोनों भाइयों को जमकर मारा पीटा। जिससे हम दोनों लोगों के काफी गंभीर चोटें आई हैं। घटना की पृष्ठभूमि में बताया जा रहा है कि बीते दिन जब यह लोग मोहल्ले में ही एक सकरी गली से निकल रहे थे। उसी समय युवकों का हाथ सभासद भाई के कंधे से लग गया। इस पर दोनों में विवाद की नौबत बन गई थी। किंतु उस समय मोहल्ले वालों ने समझा-बुझाकर मामला को शांत कर दिया। लेकिन मामला शांत नहीं हुआ घटना मारपीट तक जा पहुंची। इस पृष्ठभूमि की असली वजह नाम न छापने की शर्त पर कुछ मोहल्ले वालों ने बताया कि मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा हुआ है। इसी को लेकर दोनों पक्षों में खुन्नस चली रही है। जो आज मारपीट के रूप में सामने आई। सभासद उत्तम उसके भाई प्रशांत कुमार ने पुलिस को तहरीर दी ।पुलिस ने फिलहाल घायल दोनों भाइयों को उपचार एवं चिकित्सीय परीक्षण के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कायमगंज भिजवा दिया है। उधर इस संबंध में कौशल तथा सुनील ने भी पुलिस को तहरीर देकर कहा है कि सभासद सत्तापक्ष से जुड़े होने के कारण बहुत दबंगई दिखाते हैं और आए दिन गाली गलौज तथा मारपीट पर उतारू होते हैं। आरोप है कि आज भी सभासद तथा उनका भाई कौशल के घर पर चढ़ाए थे। जहां गाली-गलौज कर जमकर मारपीट की, उसी मारपीट में संयोग से दूसरा पक्ष भारी पड़ा, जिसमें सभासद और उसका भाई कुछ ज्यादा घायल हो गए। पुलिस ने दोनों पक्षों की तहरीरों को लेकर जांच के बाद आवश्यक कार्यवाही करने की बात कही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *