शावेज़ अहमद
रामपुर कोतवाली शाहाबाद क्षेत्र के एक गांव में गड्ढे में डूबने से पांच बच्चों की दर्दनाक मौत हो गई
सूचना मिलते ही उपजिलाधिकारी शाहबाद और सीओ कीर्ति आनन्द दल बल के साथ घटनास्थल पहुंचे पांचों बच्चों के शव को गड्ढे से निकालकर जिला अस्पताल भेजा । 5 बच्चों की मौत से गांव में ग़म का माहौल हैं, सूचना मिलते ही परिजन भी घटनास्थल पहुंचे गए पूरे गांव में कोहराम मच गया एक ही परिवार के चार बच्चे है सभी बच्चे लगभग 10 और 11 साल के करीब के बताए जा रहे हैं।
जनपद रामपुर की तहसील शाहबाद के गदमर पट्टी गांव में एक ईट भट्टे के गड्ढे मैं नहाने गए 5 बच्चों की डूबने से मौत हो गई, गांव के 7 बच्चे बकरियां चराने जंगल में गए थे जहां पर ईट के भट्टे के बराबर में गड्ढे में पानी भरा था इस वजह से पांचों बच्चे गड्ढे में नहाने के लिए उतर गए 2 बच्चे गड्ढे के किनारे बैठे रहे पांचों बच्चे जो नहाने गए थे उन पांचों बच्चों की गड्ढे में डूबने से मौत हो गई इसमें चंचल, सना, आकिल, अलीना, गुलाफ्शां की मौत हो गयी, सूचना मिलते ही उपजिलाधिकारी सुनील कुमार और सीओ शाहाबाद घटनास्थल पहुंचे और पांचों बच्चों को गड्ढे से निकालकर पंचनामा भर कर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा।
उपजिलाधिकारी शाहबाद सुनील कुमार ने बताया,, गदमर मोती शहर गांव है उनके 7 बच्चे यहां बकरी चराने आए थे उसमें से 4 बच्चियां बगल में गड्ढा है वहां नहा रही थी वे नहाते नहाते चलती हुई आगे वाले गड्ढे में आ गयी जब डूबने लगी तो एक आकिल नाम का लड़का उसकी उम्र 12 वर्ष है और जो लड़कियां नहा रही थी उनकी उम्र 10 वर्ष है 12 वर्ष का लड़का आकिल जब उनको बचाने के लिए गड्ढे में कूदा तो वह भी नीचे गिर गया पांचो उसमें डूब गए हैं उनके साथ में जो दो अन्य बच्चे थे उन्होंने बच्चे डूब रहे थे तो बगल में 2 बच्चों ने जाकर भट्टे पर बताया तो भट्टे पर से कुछ लोग जो काम कर रहे थे पांचों बच्चों के शव को गड्ढे से निकाला पहले सबको शाहबाद सीएचसी भेजा अब उनको रामपुर भेज दिया गया है यह भट्टे का गड्ढा है यह शरीफ का भट्टा है इसमें 5 बच्चों की मौत हो गई है गड्ढे की जांच होगी खनन अधिकारी के साथ इसमें कितना पानी है इसमें संयुक्त जांच करके पता किया जाएगा।
क्षेत्रधिकारी शाहबाद कीर्ति आनन्द ने बताया की भट्टा मालिक शरीफ अहमद के खिलाफ मुक़दमा पंजिकृत कर लिया गया है विवेचना जारी है दोषियों की बक्शा नही जायेगा क्योंकि 5 मासूम बच्चों की मौत हुई है जो एक दुखद घटना है ।