पहल टुडे न्यूज़
*अमृतपुर,फर्रुखाबाद*
अमृतपुर तहसील क्षेत्र की ग्राम पंचायत सुंदरपुर कटरी का मामला । आपको बताते चलें गंगा का जलस्तर तेजी से बढ़ रहा है उसी को देखते हुए आज गांव सुंदरपुर निवासी विपनेश पुत्र राम रहीम की भैंस को सर्प ने डस लिया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई । वही सुंदरपुर कटरी के मौजा कछुआ गाड़े निवासी सोबरन पुत्र नत्थू की भी भैंस को सर्प ने डस लिया जिससे उनकी भी भैंस की मौके पर ही मौत हो गई । वहीं इन दोनों किसानों ने बताया है कि मेरी काफी कीमती भैंसे थी जिनको मैंने पाल पोस कर व कर्जा लेकर भैंस पाली थी वहां सर्प के डसने से आज उनकी मौके पर ही मौत हो गई । जब इस मामले में ग्राम प्रधान राजू यादव से बात की गई तो उन्होंने बताय की क्षेत्रीय लेखपाल व डॉक्टर से बात की गई तो वह लोग समय से नहीं आए जब इस मामले में दैनिक भास्कर टीम के अमृतपुर तहसील संवाददाता रामू राजपूत ने एसडीएम अमृतपुर गजराज सिंह यादव से बात की तो उन्होंने बताया कि मुझे सूचना देरी से मिली है तत्काल ही वहां पर टीम भेजकर व मैं खुद जाने का प्रयास करूंगा और शासन द्वारा हर संभव मदद दिलाने का प्रयास करूंगा । वहीं अमृतपुर तहसीलदार कर्मवीर सिंह से भी बात फोन पर हुई चोरों ने तत्काल ही संबंधित लेखपाल वह डॉक्टर को सूचना देकर वहां पर जाने के लिए कहा और जांच के बाद ही उनको जल्द से जल्द शासन द्वारा मदद दिलाई जाएगी । वही गंगा व राम गंगा का जलस्तर तेजी से बढ़ रहा है जिससे अमृतपुर तहसील क्षेत्र के तराई क्षेत्र में हर एक गांव बाढ़ का पानी भरा हुआ है जिससे जहरीले कीड़े व सर्प व जंगली जानवर ग्रामीणों के घर में घुसकर हमला करने का प्रयास करते हैं ।