November 23, 2024
IMG-20230719-WA0153
एस के श्रीवास्तव विकास:पहल टुडे
वाराणसी।हरहुआ के बीआरसी बेलवरिया के सभागार में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ अरविंद कुमार पाठक ने विभागीय कार्यक्रमों का शुभारंभ डीबीटी के माध्यम से दी जाने वाली धनराशि अंतरण का सजीव प्रसारण कार्यक्रम अवलोकन करने के दौरान बताया कि आज संपूर्ण उत्तर प्रदेश के एक करोड़ 91 लाख छात्रों के खातों में एक साथ 1200 रुपया की धनराशि उनके ड्रेस,जूते मोजे आदि खरीदने के लिए किया गया साथ ही साथ कस्तूरबा और दिव्यांग छात्रों के लिए भी क्रमशः 1100 रुपया और 2000 रुपया का राशि बच्चों के खाते में ट्रांसफर किए गए।ब्लॉक संसाधन केंद्र हरहुआ के सभागार में आयोजित कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी वाराणसी ने दीप प्रज्वलन और मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।कहा कि गुणवत्तापूर्ण शिक्षण से ही बच्चे देश के अच्छे नागरिक के रूप में योगदान करेंगे।डॉ पाठक ने सभी शिक्षकों से आवाहन किया कि आप सभी विभागीय कार्य समय से पूर्ण करते हुए आनंददायक वातावरण में शिक्षण करें।ऐसी शिक्षण पद्धति का विकास करें जिससे बच्चे प्रतिदिन विद्यालय आने के लिए उत्सुक हो साथ ही साथ उन्होंने अभिभावकों से भी आवाहन किया कि वह अपने बच्चों को प्रॉपर ड्रेस अप करके जूता मोजा पहना कर विद्यालय भेजें।उन्होंने शिक्षण कर रहे शिक्षकों से आवाहन किया की नित नए नवाचार और गतिविधियों के माध्यम से दिसंबर तक कक्षा एक से तीन तक के बच्चों को निपुण लक्ष्य को प्राप्त करा दें तथा चार और पाँच में एफएलएन की गतिविधियों को समय सारणी के अनुसर संचालित करें।कार्यक्रम में एसआरजी अखिलेश्वर प्रसाद गुप्त,डॉ कुंवर भगत सिंह,राजीव कुमार सिंह ने सपोर्टिव सुपरविजन के दौरान निपुणता प्राप्त करने हेतु अपनाई गई रणनीतियों पर विशेष रूप से चर्चा की।कार्यक्रम में विकास क्षेत्र हरहुआ के पांचों एआरपी तथा 75 संकुल शिक्षक उपस्थित रहे।सभी नोडल शिक्षकों द्वारा अपने-अपने न्याय पंचायत में किए जा रहे कार्यो पर प्रकाश डाला।कार्यक्रम का संचालन एआरपी हरहुआ डॉ आशुतोष कुमार पांडेय ने किया।इस अवसर पर बीआरसी हरहुआ के अमित कुमार सहित अजय कुमार श्रीवास्तव,प्रेम कुमार,संजय श्रीवास्तव,उपस्थित रहे।समस्त तकनीकी गतिविधियां नोडल शिक्षक शशि भूषण त्रिपाठी और सहायक सचिन सिंह द्वारा किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *