नोएडा।
एक निजी स्कूल पर एक अभिभावक ने आरोप लगाया है कि उनके बीमार बच्चे को दवाई और लंच बॉक्स नहीं देने दिया गया। जब अभिभावक ने लंच बॉक्स देने की जिद की तो उनसे ट्रांसफर सर्टिफिकेट का फॉर्म भरवा लिया गया।
बच्चे की मां रेनू चौहान ने बताया कि उनके बेटे कनिष्ठ का यूनिट टेस्ट था। लेकिन उसकी तबीयत ठीक नहीं है। इसके बावजूद कनिष्ठ पेपर देने की जिद करने लगा। इसलिए टेस्ट के लिए स्कूल लेकर गए। आरोप है कि स्कूल प्रबंधक ने टेस्ट के बाद भी बच्चे को घर जाने नहीं दिया। इसलिए बच्चे की मां लंच और दवाई लेकर पहुंची। लेकिन स्कूल ने लंच और दवाई लेने से भी मना कर दिया।रेनू चौहान ने बताया कि इस पर वह प्रिंसिपल से मिलीं तो उन्होंने कहा अगर आप बच्चे को लेकर गईं तो यूनिट टेस्ट में नंबर नहीं दिए जाएंगे। रेनू चौहान का आरोप है कि प्रिंसिपल ने ट्रांसफर सर्टिफिकेट का फॉर्म भरवा लिया है। इस मामले में ऑल नोएडा पैरेंट्स एसोसिएशन के महासचिव के अरुणाचलम का कहना है कि स्कूल पर कार्रवाई की मांग की जाएगी।