शावेज़ अहमद
रामपुर। मोहर्रम सहित विभिन्न त्यौहारों के मद्देनजर रामपुर शहर स्थित पुलिस लाइन के सभागार में डीएम रविंद्र कुमार माँदड़ और पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार शुक्ला ने धर्म गुरुओं के साथ बैठक की।
बैठक में उन्होंने पूर्व वर्षों में मोहर्रम के दौरान घटित घटनाओं का जिक्र करते हुए कहा कि संबंधित एसडीएम और सीओ अपने क्षेत्र में लगातार सतर्कता बरतें। डीएम ने कहा जनपद ने धर्मगुरु, उलेमा और संभ्रांतजनों के सहयोग से अमन चैन और भाईचारे की मिसाल कायम की हंै। आगामी त्योहारों के दौरान भी शांतिपूर्ण और समरसता का माहौल बना रहे यह हम सभी की जिम्मेदारी हैं। मोहर्रम के दौरान ताजिया की ऊंचाई को लेकर गंभीरता बहुत जरूरी हैं क्योंकि बहुत अधिक ऊंचाई वाली ताजिया की वजह से हाई टेंशन लाइन की चपेट में आने से दुर्घटना की संभावना बनी रहती हैं या अधिक ऊंचाई वाली ताजिया के लिए विद्युत आपूर्ति बाधित करानी पड़ती हंै जिससे अन्य लोगों को भी काफी असुविधाओं का सामना करना पड़ता हंै। उन्होंने सभी एसडीएम और सीओ को निर्देश दिए कि तहसील एवं थाना स्तर पर गठित पीस कमेटी के माध्यम से भी लोगों को आगामी त्योहारों के दौरान शांतिपूर्ण माहौल बनाए रखने के लिए सहयोग लें। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि मेरठ में घटित घटना से हम सभी को सीख लेने की जरूरत हैं। अपने धार्मिक आयोजन के दौरान किसी भी प्रकार की कोई दुखद घटना घटित न हो इसके लिए यह जरूरी हैं कि प्रशासन का सहयोग करें और अधिक ऊंचाई वाले ताजिया और डीजे वाहनों को न ले जाएं। कावड़ यात्रा में प्रयुक्त डीजे वाहनों पर भी वॉल्यूम के निर्धारित मानकों का पालन कराया जाएगा।
इस मौके पर एडीएम प्रशासन लालता प्रसाद शाक्य, एएसपी डा. संसार सिंह सहित समस्त एसडीएम, क्षेत्राधिकारी एवं धर्मगुरु मौजूद थे।