November 23, 2024
Screenshot_20230719_162126_Hindustan
आलोक रंजन, पहल टुडे
दोहरीघाट, मऊ। जिले के थाना दोहरीघाट क्षेत्र अंतर्गत बीबीपुर गांव में दो दिन पूर्व सहन की जमीन पर बारिश का पानी बहाने के विवाद को लेकर लाठी-डंडा से पीटकर अधेड़ की हुई हत्या मामले में पुलिस टीम ने मंगलवार को मुखबिर की सूचना पर गोठा मंडी गेट के पास से दबिश देकर चार हत्यारोपितों को गिरफ्तार कर लिया। मामले का पर्दाफाश मंगलवार को थानाध्यक्ष दोहरीघाट राजकुमार सिंह ने मंगलवार को किया । बताते चलें कि जिले के थाना दोहरीघाट क्षेत्र अंतर्गत बीबीपुर गांव में रविवार की सुबह 55 वर्षीय ऋषिकेश यादव के सहन की भूमि बारिश का पानी नाली बनाकर बहाने के विवाद को लेकर दो दिन पूर्व रविवार को पड़ोस के भगत सिंह से विवाद हो गया था। देखते ही देखते दोनों पक्षों के बीच कहासुनी के बाद लात-घूसों एवं लाठी-डंडा से जमकर मारपीट हो गया था। लाठी-डंडे से मारपीट के दौरान 55 वर्षीय अधेड़ ऋषिकेश यादव के सिर में गंभीर चोट लग गया था और वह गंभीर रूप से घायल हो गया था। गंभीर रूप से घायल ऋषिकेश यादव को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र दोहरीघाट भर्ती कराया गया था, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया था। घटना के बाबत मृतक के पुत्र धनंजय यादव ने पांच लोगों भगत सिंह, नीरज सिंह, रामकरन सिंह, गिरीजा शंकर सिंह, विजय नारायण सिंह के खिलाफ आईपीसी की धारा 147, 148, 504, 304 के तहत मुकदमा दर्ज कराया था। घटना में शामिल हत्यारों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस अधीक्षक अविनाश पाण्डेय द्वारा दो पुलिस टीम का गठन किया था। मंगलवार को थाना दोहरीघाट पुलिस टीम नित्य की भांति चेकिंग अभियान चला रही थी, इसी दौरान मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम ने गोंठा मंडी गेट के पास से दबिश देकर चार हत्यारोपितों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार चारों हत्यारोपितों की शिनाख्त रामकरन निवासी बीबीपुर थाना दोहरीघाट, विजय नारायण निवासी थाबूपुर थाना दोहरीघाट, गिरिजाशंकर निवासी हबीबपपुर घोसी, भगत सिंह निवासी बीबपुर थाना दोहरीघाट के रूप में किया गया। सफलता हासिल करने वाली पुलिस टीम उपनिरीक्षक केसर यादव, हेड कांस्टेबल पारसनाथ यादव, आदित्य सिंह, कांस्टेबल सौरभ यादव शामिल है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *