November 22, 2024
PIC 2
पहल टुडे
ललितपुर- श्री दीपचंद्र चौधरी महाविद्यालय में सड़क सुरक्षा पखवाड़े के अंतर्गत निबंध प्रतियोगिता आयोजित की गई। जिसमें प्रथम स्थान पर मोनु रहे वहीं द्वितीय व तृतीय स्थान दीपेश व दीपा ने पाया। प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान पाने वाले विद्यार्थियों को प्रबंधक कमलेश चौधरी और प्राचार्य डॉ जे एस तोमर ने शील्ड और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया।
इस मौके पर महाविद्यालय के प्रबंधक कमलेश चौधरी ने कहा कि यातायात के नियमों का स्वयं पालन करें एवं अपने परिजनों व रिश्तेदारों को भी नियमों के पालन करने के लिए जागरूक करें। उन्होंने कहा कि सड़क पर वाहन हमेशा बायीं ओर चलाए एवं दोपहिया वाहन चलाते समय हेलमेट और चार पहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट का प्रयोग करें। इस दौरान प्राचार्य डॉ जे एस तोमर ने यातायात के नियम बताए एवं पालन करने की अपील भी की। उन्होंने कहा कि शासन के निर्देश पर 17 जुलाई से 31 जुलाई तक सड़क सुरक्षा पखवाड़ा मनाया जा रहा है इसी क्रम में आज महाविद्यालय में निबंध प्रतियोगिता आयोजित कर सड़क सुरक्षा के प्रति बच्चों को जागरूक किया गया।
जनसंचार एवं पत्रकारिता विभाग प्रभारी अंशुल दुबे ने कहा कि आजकल सबसे ज्यादा मौतें सड़क दुर्घटनाओं से ही हो रहीं हैं ऐसे में इन सड़क दुर्घटनाओं को रोकने की जिम्मेदारी भी हम सभी की है। उन्होंने कहा कि आए दिन हो रहीं सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए सभी को यातायात के नियमों का पालन करना होगा।
कार्यक्रम में प्रबंधतंत्र की ओर से प्रदीप चौधरी, प्रवीण चौधरी, विकास चौधरी, गौरव चौधरी व शिक्षकों में ई.मनीष कुमार, प्रो आदित्य मिश्रा, डॉ राकेश राजन, प्रो बृजेश पटेरिया, डॉ रामेन्द्र कुमार, डॉ खुशबू सिद्दीकी, प्रो अभिषेक रावत, प्रो शेरबहादुर सिंह, डॉ सल्लन अली, प्रो राहुल चौबे, प्रो प्रदीप कुमार, प्रो आकाश राय, प्रो महेंद्र झा, प्रो अनुज सेन, एनसीसी ट्रेनर अतुल सोनी, प्रो एकता शर्मा, प्रो सुमिता पांडेय, प्रो नीतू शर्मा, चेलसी जैन, प्रो रीमा यादव, प्रो प्रियंका खैवरिया, सुमन कुमार, नीलेश नामदेव, भगवानदास समेत एनसीसी कैडेट्स, राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवक व छात्र-छात्राओं की उपस्थिति रही। कार्यक्रम का संचालन जनसंचार एवं पत्रकारिता विभाग प्रभारी अंशुल दुबे द्वारा किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *