पहल टुडे
ललितपुर- पुलिस अधिक्षक के कुशल निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक ललितपुर एवं क्षेत्राधिकारी मडावरा के पर्यवेक्षण में दिनांक 15.07.2023 को थाना मड़ावरा में पंजीकृत मु0अ0सं0- 084/2023 धारा 387 IPC (कस्बा मड़ावरा में स्थित जे0के0 ज्वैलर्स के मालिक जिनेन्द्र जैन की दुकान के शटर पर 15 लाख रूपये फिरौती माँगने का पर्चा लगाने के सम्बन्ध में) के सफल अनावरण हेतु गठित टीम क्रमश एसओजी / सर्विलांस टीम / स्थानीय पुलिस टीमों के सदस्यों द्वारा आज दिनांक 19.07.2023 को प्रातः 06.05 बजे सीसीटीवी फुटेज में प्रकाश में आये पल्सर मोटरसाइकिल सवार दोनों अभि0 चन्द्रपाल सिंह परमार अनुकूल राजा उर्फ मझले राजा को चौमऊ को जाने वाले तिराहे से गिरफ्तार किया गया, अभियुक्तगणों के कब्जे से घटना में प्रयुक्त पल्सर मोटरसाइकिल, लैपटाप व मोबाइल फोन तथा नाजायज तमंचे व कारतूस बरामद हुये। पूछताछ में दोनों अभियुक्तों ने अपना जुर्म स्वीकार किया, बताया कि “ यूट्यूब देखकर हमने लोरेन्स बिश्नोई गैंग के सदस्य होने के नाम से फिरौती मांगने की योजना बनायी थी, इसलिए हम लोगों ने सोचा कि लोरेन्स बिश्नोई के नाम का पर्चा जे0के0 ज्वैलर्स की दुकान पर लगाने से सेठ डरकर पैसे दे जायेगा। अभि0 चन्द्रपाल सिंह जे0के0 ज्वैलर्स के मालिक के साले के यहां कुछ साल पूर्व काम करता था । विधिक कार्यवाही कर दोनो अभि0 को मा0 न्यायालय पेश किया जा रहा है।गिरफ्तारी करने वाले टीम में जय प्रकाश चौबे प्रभारी निरीक्षक थाना मड़ावरा उ0नि0 सुभाषचन्द्र यादव उ0नि0 दयाशंकर उ0नि0 दिनेश कुमार उ0नि0 रामसेवक का0 अनूप पटेल, का० शिवाकान्त, का0 आलमगीर, का० कमलेश पाल, का0 धीरज कुमार थाना मड़ावरा जिला तथाटीम-द्वितीय में उ0नि0 राजकुमार यादव एसओजी प्रभारी मय टीम उ0नि0 सतीश कुमार सर्विलांस प्रभारी मय टीम एवं टीम-तृतीय उ0नि0 अमरबहादुर सिंह प्रभारी सोशल मीडिया सेल मय टीम शामिल रहे