एस के श्रीवास्तव विकास:पहल टुडे
वाराणसी।आदमपुर थाना क्षेत्र के मुकीमगंज निवासिनी ज्योति यादव ने मीडिया के समक्ष अपनी जान पर खतरा होना बताया है यही नही बीते छह दिनों पूर्व 14 जुलाई को सारनाथ क्षेत्र में व्यवसायी राजकुमार यादव को सरेराह गोलियां मारी गयी थी,तब से लेकर आज तक राजकुमार बीएचयू ट्रामा सेंटर में जिंदगी व मौत की लड़ाई लड़ रहा है। ज्योति यादव ने बताया कि गोली कांड के बाद सारनाथ थाने में विजय यादव,सोनी यादव व आरती यादव,उसका पार्टनर अनिल यादव,पिंटू यादव उर्फ आशुतोष,शिवम यादव,रोहित यादव और रविंदर के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कराया गया है जिसके बाद भी सारनाथ पुलिस आज तक किसी आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं की है इतना ही नहीं मैं अपने छोटे-छोटे बच्चों को घर में कैद करके रखी हूं कहीं आने जाने पर भी जान की खतरा बनी हुई है।ज्योति ने सीपी वाराणसी,सीएम यूपी,डीजीपी यूपी का ध्यान आकृष्ट कराते हुए सुरक्षा ब्यवस्था व आरोपियों के गिरफ्तारी की माँग की है।प्राप्त जानकारी के मुताबिक सारनाथ थाना क्षेत्र के तिलमापुर में रंगीलदास पोखरा चौराहा के समीप बीते शुक्रवार की सुबह बाइक से आए नकाबपोश बदमाशों ने सरेराह स्कूटी सवार व्यवसायी राजकुमार यादव (43) को गोली मार दी और भाग निकले। राजकुमार को तीन गोलियां लगी हैं।उनकी हालत गंभीर बताई गई है।बीएचयू के ट्रॉमा सेंटर में उनका इलाज चल रहा है।पुलिस ने घटना की वजह जमीन विवाद की पुरानी रंजिश बताई है।व्यवसायी की पत्नी ज्योति यादव की तहरीर पर सारनाथ थाने की पुलिस ने राजकुमार के छोटे भाई व आदमपुर थाने के हिस्ट्रीशीटर विजय यादव सहित आठ आरोपियों के खिलाफ हत्या के प्रयास व आपराधिक षड्यंत्र रचने सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है।विजय यादव इस समय गाजीपुर जेल में बंद है।पुलिस ने घटनास्थल से तीन खोखा बरामद किया है।ज्ञात हो कि आदमपुर थाना क्षेत्र के मुकीमगंज निवासी राजकुमार यादव जमीन की खरीद-बिक्री के साथ ही ट्रांसपोर्ट का भी काम करते हैं। राजकुमार रोजाना की तरह बीते शुक्रवार की सुबह लेढ़ूपुर स्थित एक निजी स्कूल में पढ़ने वाले अपने छोटे बेटे कार्तिकेय को स्कूटी से छोड़ने गए।उसे छोड़कर लेढ़ूपुर मार्ग से वापस घर जा रहे थे।सुबह 7:30 बजे रंगीलदास पोखरा चौराहा के समीप पहुंचे थे,तभी पीछे से आए बाइक सवार नकाबपोश बदमाशों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी।पीछे से ही राजकुमार की पीठ पर दो गोली मारी।इससे राजकुमार की स्कूटी अनियंत्रित हुई और वह सड़क पर ही गिर पड़े।इसके बाद बेखौफ बदमाश राजकुमार के नजदीक गए और कनपटी पर एक गोली मार दी,फिर हाथ में असलहा लहराते हुए बलुआ मार्ग की ओर तेजी से भाग निकले।तीन गोली लगने से गंभीर रूप से घायल राजकुमार यादव को बीएचयू के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया है।डॉक्टरों ने राजकुमार की हालत बेहद नाजुक बताई है।समाचार लिखे जाने तक मिली सूचना के अनुसार राजकुमार की मौत होने की खबर चर्चा में बनी रही।