नई दिल्ली
दिल्ली विश्वविद्यालय ने बाढ़ के कारण रेगुलर, एनसीवेब और एसओएल की दूसरे सेमेस्टर की रद की गई थ्योरी परीक्षाओं व प्रैक्टिकल परीक्षाओं के लिए नई तिथियां जारी कर दी हैं। नए शेड्यूल के अनुसार 17 जुलाई वाली परीक्षा अब 26 जुलाई (दोनों पालियों) को होगी।
18 जुलाई वाली परीक्षा दोनों पालियों के लिए एक अगस्त, 19 जुलाई वाली परीक्षा दोनों पालियों में दो अगस्त को होगी। इसी तरह से प्रैक्टिकल की जो परीक्षा 14 जुलाई को होनी थी वह तीन अगस्त, 15 जुलाई वाली चार अगस्त, 16 जुलाई को होने वाली परीक्षा पांच अगस्त को होगी।
मालूम हो कि बीते सप्ताह दिल्ली में बाढ़ की बिगड़ती स्थिति को देखते हुए स्कूल और कॉलेज बंद होने के कारण यह परीक्षाएं रद की गई थी। प्रशासन की ओर से पहले ही स्पष्ट किया जा चुका है कि 20 जुलाई को उसके बाद होने वाली परीक्षाएं पूर्व में तय तिथियों पर ही आयोजित होंगी।