November 23, 2024
IMG-20230718-WA0290
 भदोही। महिला थाना एवं परिवार परामर्श केंद्र द्वारा लगातार बिछड़े दंपतियों को मिलाने का प्रयास किया जा रहा है। मंगलवार को भी वहां पर अथक प्रयास करके एक बिछड़े दंपति को समझा-बुझाकर एक साथ रहने को राजी किया गया।
एक आवेदिका द्वारा विपक्षी अपने पति व परिजनों के विरुद्ध मारपीट व पारिवारिक विवाद के संबंध में महिला थाना एवं परिवार परामर्श केंद्र में प्रार्थना पत्र दिया गया था। आवेदिका द्वारा दिए गए प्रार्थना पत्र‌ पर दोनों पक्षों को जरिए नोटिस व मोबाइल द्वारा सूचित कर महिला थाना एवं परिवार परामर्श केंद्र ज्ञानपुर पर तलब किया गया। जहां पर दोनों पक्षों को काफी जद्दोजहद व अथक प्रयास करके समझाया बुझाया गया। दोनों पक्ष आपसी सहमति एवं बिना किसी जोर दबाव के अपनी बीती हुई बातों व गलतियों को स्वीकार किया। वें नए सिरे से पुनः पति-पत्नी की तरह एक दूसरे का सम्मान करते हुए रहने को तैयार हो गए। महिला थाना एवं परिवार परामर्श केंद्र से दंपति के बीच पारिवारिक विवाद को समाप्त कराते हुए टूटते रिश्ते को बचा लिया गया। जहां से पति-पत्नी की विदाई कराई गई। वर्ष-2023 में अब तक भदोही पुलिस द्वारा प्रभावी काउंसलिंग करते हुए कुल-73 बिछड़े जोड़ों के बीच सुलह कराया गया है। महिला थाना एवं परिवार परामर्श केंद्र पर सुलह कराने वाली टीम थानाध्यक्ष बृजेश कुमार मौर्या, महिला उपनिरीक्षक गीता देवी, महिला कांस्टेबल खुशबू शर्मा व प्रियंका आदि शामिल रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *