नवनियुक्त एएनएम को राज्यमंत्री एवं सीएमओ ने बांटे नियुक्ति पत्र

0 minutes, 0 seconds Read
पहल टुडे
ललितपुर-  जिला महिला अस्पताल के हौसला ट्रैनिंग सेंटर में नवनियुक्त एएनएम को नियुक्ति पत्र वितरित किए गए। इस दौरान राज्यमंत्री एवम सीएमओ ने अपने हाथों से नियुक्ति पत्र बांटे।
प्रदेश के श्रम एवं सेवायोजन राज्यमंत्री मनोहर लाल पंथ ने कहा कि प्रदेश में स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़ बनाने के लिए लगातार काम किया जा रहा है। इसी क्रम में प्रदेश में 1573  एएनएम की नियुक्ति की गई हैं। इसमें जिले को भी एएनएम मिली हैं, इससे जिले में स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार होगा। विशेषकर प्रसव की गुणवत्ता में सुधार आएगा। उन्होंने कहा कि नव नियुक्त एएनएम को जहां भी तैनाती मिले,वह वहां रहकर मरीजों को स्वास्थ्य सेवाए प्रदान करें।  सीएमओ डॉ इम्तियाज अहमद ने कहा कि स्वास्थ्य कार्यक्रमों में एएनएम की महत्वपूर्ण भूमिका रहती है। विशेषकर  प्रसव व टीकाकरण कार्य में बहुत काम हुआ है। जो नई नियुक्ति हुईं हैं, उनमें से कुछ पहले से संविदा के तौर पर ग्रामीण क्षेत्रों में काम कर रही थी, अब उन्हे स्थाई तौर से काम करने का अवसर मिलेगा। इससे अब वह और मन लगाकर काम कारेंगी। इसका लाभ विभाग को होगा,  साथ ही स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार आएगा। इससे पहले हौसला सभागार में एलईडी पर लखनऊ में आयोजित मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के संबोधन एवम नियुक्ति पत्र वितरण को दिखाया गया। इसके उपरांत मंचासीन अतिथियों ने 08 नव नियुक्त एएनएम को नियुक्ति पत्र वितरित किए गए। एक नव नियुक्त एएनएम किन्ही कारण से नियुक्ति पत्र वितरण समारोह में शामिल नहीं हो सकी। इस मौके पर पूर्व जिला सहकारी बैंक अशोक रावत, सांसद प्रतिनिधि दिनेश गोस्वामी, कोस्तुभ चौबे, जिला महिला अस्पताल, सीएमएस डॉ मीनाक्षी सिंह, डीपीएम रजिया फिरोज,क्वालिटी मैनेजर नंद लाल यादव, जयंत बाबू आदि मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन नोडल अधिकारी आरसीएच डॉ अमित तिवारी ने किया। नवनियुक्त एएनएम  निर्मला सोनी का कहना है कि संविदा के तौर पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र महरौनी पर आठ साल सेवाएं दे हैं। अब स्थाई नियुक्ति मिली है, हमें इस बात की बेहद खुशी है। जहां भी तैनाती मिलेगी, हम वहां मेहनत व लगन से काम करेंगे। इस पहले हम टीकाकरण में बेहतर काम करके दिखा चुके हैं।
नवनियुक्त एएनएम रागनी राजपूत ने बताया कि अभी तक बांसी सब सेंटर पर 10 साल से काम कर रहे थे। मैंने सब सेंटर पर गुणवत्ता परक प्रसव किए हैं। इसमें हमे प्रमाण पत्र पूर्व में मिल चुका है। स्थानीय लोगों का काफी सहयोग मिलता है। अब स्थाई तौर पर काम करने का अवसर मिल रहा है। इस बात की काफी खुशी है।

मिलती जुलती खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *