इंदिरापुरम। राजेंद्रनगर के युवक को पार्सल में उनके नाम पासपोर्ट, अंतरराष्ट्रीय क्रेडिट कार्ड के साथ ड्रग होने का डर दिखाकर उनसे 49 हजार रुपये ठग लिए। ठग ने अपने आप को आईपीएस अधिकारी बताकर कार्रवाई का डर दिखाया था। दूसरे मामले में, वसुंधरा सेक्टर-नौ में एटीएम बूथ के अंदर युवक का डेबिट कार्ड बदलकर खाते से 50 हजार रुपये निकालकर ठगी हो गई।
राजेंद्रनगर के हिमांशु गोयल ने बताया कि ठग ने उन्हें कॉल किया कि उनके नाम से आधार कार्ड के साथ पार्सल मुंबई एयरपोर्ट पर पकड़ा गया है। इसमें सात पासपोर्ट, पांच अंतरराष्ट्रीय क्रेडिट कार्ड, एक लैपटॉप व 150 ग्राम एमडीएमए का ड्रग है। पुलिस अधिकारी ने खुद को आईपीएस बताया और कहा कि यदि कार्रवाई नहीं चाहते हो तो तुरंत खाते में 49 हजार रुपये ट्रांसफर कर दे। उन्होंने साइबर सेल को शिकायत दी। उसके आधार पर साहिबाबाद कोतवाली पुलिस ने ठगी का मुकदमा दर्ज किया है।
वसुंधरा के आकाश गंगा अपार्टमेंट के महावीर सिंह नेगी सात जुलाई को एटीएम बूथ में रुपये निकालने गए थे। वहां पहले से अनजान युवक खड़ा था। उसने युवक की मदद के बहाने कार्ड बदल लिया। घर पहुंचने पर मोबाइल पर संदेश आया तो वह देखकर दंग रह गए। उनके खाते से 50 हजार रुपये निकल गए थे। उन्होंने बैंक में शिकायत की। वैशाली की जज कालोनी में रहने वाली दिव्या माहेश्वरी के ऑनलाइन वॉलेट से ठग ने 15000 रुपये ट्रांसफर कर लिए।
वहीं, वसुंधरा सेक्टर-5 ओलिव काउंटी सोसायटी के गोपाल कुमार भट्ट के पास युवक ने फोन किया और ऑफर की बात बताकर उन्हें जाल में फंसा लिया। आरोप है कि ठग ने तीन बार में उनके खाते से 57 हजार रुपये निकालकर ठगी कर ली। इंदिरापुरम कोतवाली पहुंचकर शिकायत दी। एसीपी इंदिरापुरम का कहना है कि एटीएम बूथ की सीसीटीवी फुटेज चेक कर रहे हैं।