गाजीपुर।संयुक्त निदेशक (स्वास्थ्य) ने संचारी रोग नियंत्रण व दस्तक अभियान का जाना हाल
सदर ब्लॉक के बयेपुर व मल्लाह टोला गाँव तथा नगर में खजूरिया का किया निरीक्षण
प्राथमिक विद्यालय पहुँचकर बच्चों को साफ-सफाई व हाथ धोने के लिए किया प्रेरित
ग्राम प्रधान, सीएचओ, आशा-आंगनबाड़ी कार्यकर्ता को दिये आवश्यक दिशा-निर्देश
सामुदायिक स्तर पर बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने के लिए सीएचओ को सराहा
गाजीपुर 21 जुलाई, 2023 (सू0वि0)- संचारी रोग जैसे डेंगू, मलेरिया, फाइलेरिया, कालाजार आदि की रोकथाम को लेकर स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह से सक्रिय है। इसके लिए विभागीय अधिकारियों की ओर से भौतिक निरीक्षण किया जा रहा है। इसी क्रम में वाराणसी मण्डल के संयुक्त निदेशक (चिकित्सा व स्वास्थ्य) डॉ ओपी तिवारी ने सदर ब्लॉक के बयेपुर व मल्लाह टोला गाँव तथा नगर पालिका क्षेत्र के खजूरिया मोहल्ले का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने जिला मलेरिया अधिकारी मनोज कुमार, सहायक मलेरिया अधिकारी राम सिंह, ग्राम प्रधान पंकज सिंह, सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी (सीएचओ) रितु सिंह, आशा-आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं अन्य ग्राम पंचायत स्तरीय अधिकारियों से मच्छर जनित बीमारियों के नियंत्रण व रोकथाम के बारे में विस्तृत जानकारी ली और उन्हें आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिये। इसके अलावा मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय सभागार में समस्त चिकित्साधिकारियों व अन्य अधिकारियों को निर्देशित किया कि शासन की मंशानुसार लक्ष्य के सापेक्ष सभी कार्यों को सुनियोजित तरीके से किया जाए जिससे जनमानस को बेहतर चिकित्सीय व स्वास्थ्य सेवाएँ प्रदान की जा सकें। संयुक्त निदेशक डॉ ओपी तिवारी ने आयुष्मान भारत हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर बयेपुर का निरीक्षण किया। इस दौरान सीएचओ रितु सिंह और ग्राम प्रधान पंकज सिंह से सामुदायिक स्तर पर मिलने वाली स्वास्थ्य सुविधाओं, संचारी रोगों से बचाव के लिए क्षेत्र में साफ-सफाई, टेली कंसल्टेशन सेवा सहित अन्य सेवाओं के बारे में जानकारी ली। साथ ही ग्राम स्वास्थ्य स्वच्छता एवं पोषण समिति के माध्यम से गाँव में एंटी लार्वा छिड़काव आदि स्रोत विनष्टीकरण की कार्रवाई करने के लिए कहा। डॉ ओपी तिवारी ने सीएचओ के कार्य को सराहा और भविष्य में इसी तरह की सेवाएँ प्रदान कराने के लिए प्रेरित किया। ग्राम प्रधान से कहा कि क्षेत्र में जल्द से जल्द सफाईकर्मी को तैनात कर गाँव में नालियों की साफ-सफाई कराई जाए। बयेपुर प्राथमिक विद्यालय प्रथम के प्रधानाध्यापक मंजु कुमारी व बयेपुर प्राथमिक विद्यालय द्वितीय के प्रधानाध्यापक सहजानन्द राय से कहा कि बच्चों को सिखाएँ कि घर में और अपने आप की साफ-सफाई रखना चाहिए। समय से नाखून काटकर रखना चाहिए। खाना खाने से पहले और शौच के बाद साफ पानी और साबुन से हाथ धोना चाहिए। घर में परिजनों को भी इन सभी बातों का ध्यान रखना चाहिए।
इसके अलावा संयुक्त निदेशक ने मल्लाह टोला क्षेत्र का निरीक्षण किया। इस दौरान कुछ घरों का भ्रमण कर लोगों से स्वास्थ्य-स्वच्छक्ता के बारे में बातचीत की। आशा-आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और संगिनी उनके घर आती हैं या नहीं, इसकी जानकारी ली। निवासी रामाश्रे और शिवपूजन ने बताया कि आशा कार्यकर्ता संध्या मिश्रा, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता कलावती यादव और संगिनी रमा देवी नियमित सभी के घरों में जाती हैं और सभी के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी लेती हैं। इसके अलावा प्राथमिक विद्यालय मल्लाह टोला पहुँचकर बच्चों को पढ़ाई के साथ-साथ साफ-सफाई से रहने, प्रतिदिन नहाने और हाथ धोने के बारे में जानकारी दी। प्रधानाध्यापक रेखा श्रीवास्तव और सीएचओ रितु सिंह को निर्देशित किया कि समय-समय पर बच्चों की स्वास्थ्य जांच जरूर करें। छह माह में एक बार एक वर्ष से ऊपर के बच्चों को पेट के कीड़े निकालने वाली दवा एल्बेण्डाजोल जरूर खिलाएँ। इस मौके पर ग्राम पंचायत अधिकारी अंशु सिंह, पंचायत सहायक इंद्रपाल कुमार, कृषि विभाग से अजीत कुमार सिंह और प्रदीप कुमार एवं अन्य लोग मौजूद रहे।