डीएम की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई जिला परिक्षेत्र विकास समिति की बैठक

0 minutes, 1 second Read

बहराइच। जिलाधिकारी मोनिका रानी की अध्यक्षता में बुधवार को देर शाम कलेक्ट्रेट सभागार में सिचाई एवं जल संसाधन विभाग की जिला परिक्षेत्र विकास समिति की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में प्रधानमंत्री कृषि सिचाई योजना अन्तर्गत वर्ष 2023-24 में क्षेत्रों का चयन कर कुलाबा कमाण्ड एरिया के तहत कच्ची, पक्की गूल व संरचनाओं के निर्माण कार्याे का अनुमोदन प्रदान करते हुए निर्देश दिये गये कि कार्य को निर्धारित मानक व गुणवत्ता के साथ समय से पूर्ण किया जाय ताकि इसका लाभ किसानों को प्राप्त होने लगे।
बैठक के दौरान भूमि संरक्षण अधिकारी सुश्री आकांक्षा यादव ने बताया कि विकास खण्ड मिहींपुरवा में हरखापुर माईनर के पांच कुलाबो, क्षेत्रफल 358.71 हे. व सुजौली माईनर के 10 कुलाबो, क्षेत्रफल 531.95 हे., विकास खण्ड विशेश्वरगंज के गिनधरिया, रजबहा के 13 कुलाबो क्षेत्रफल 454.77 हे. एवं रनियापुर रजबहा का 01 कुलाबों क्षेत्रफल 29.36 हे. में कार्य कराया जायेगा जिससे लगभग 477 कृषक लाभान्वित होगें।
इस अवसर पर उप निदेशक कृषि टी.पी. शाही, उप निदेशक सिचाई एवं जल संसाधन गोण्डा-2 दिनेश मोहन, गोण्डा-1 आर.बी.के. सिंह, उप प्रभागीय वनाधिकारी अजित प्रताप सिंह, सहायक अभियन्ता सरयू नहर खण्ड-1 नानपारा मनीष कुमार, श्रीमती निशी गंगवार, भूमि संरक्षण अधिकारी सिचाई एवं जल संसाधन विभाग बहराइच-2 रामचन्द्र सहित अन्य सम्बन्धित मौजूद रहे।

मिलती जुलती खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *