सुलतानपुर,बल्दीराय ब्लाक परिसर में ब्लाक प्रमुख शिवकुमार सिंह के कक्ष,विकास कार्यालय कक्ष व लेखागार कक्ष का जिला पंचायत अध्यक्ष ऊषा सिंह ने उद्घाटन किया। कार्यकर्ताओं ने दोनों लोगो का जोरदार स्वागत किया। जिला पंचायत अध्यक्ष व ब्लाक प्रमुख ने विकास खंड क्षेत्र के चहुंमुखी विकास का आश्वासन दिया। बल्दीराय ब्लाक परिसर में ब्लाक प्रमुख शिवकुमार सिंह के कार्यालय की शुरुआत हुई। कक्ष का जीर्णोद्धार होने के बाद जिला पंचायत अध्यक्ष ऊषा सिंह ने इसका उद्घाटन किया। इस मौके पर जिला पंचायत अध्यक्ष ने कहा कि विकासखंड की 65 ग्राम पंचायतों में बिना किसी भेदभाव के शासन द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ प्रत्येक नागरिक को दिलाया जाएगा। शासन की योजनाओं का जनमानस को समय से लाभ मिल सके, इसके लिए उन्हें जागरूक किया जाएगा। जिला पंचायत अध्यक्ष ने यह भी कहा कि कार्यकर्ता पार्टी की रीति और नीति आमजन तक पहुंचाएं। ब्लाक प्रमुख शिवकुमार सिंह ने संचारी रोग नियंत्रण के तहत ग्राम पंचायतों में स्वच्छता अभियान को तेज करने पर बल दिया। इस अवसर पर तहसीलदार बल्दीराय घनश्याम भारतीय,खंड विकास अधिकारी सत्यनारायण सिंह,एडीओ पंचायत दयावंत सिंह आदि ने जिला पंचायत अध्यक्ष व ब्लाक प्रमुख का फूल माला पहना कर स्वागत किया। इस मौके पर एडीओ पंचायत दयावंत सिंह,लेखाकार सत्यनारायण गौतम, सेक्रटरी रविकुमार राणा, अरविंद सिंह, चंदन गुप्ता, दीप्ति यादव,संदीप यादव,जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि श्याम प्रीत,बब्लू सिंह,वेद प्रकाश,हरिभान सिंह,शुभम सिंह,सुनील वर्मा,दीनानाथ तिवारी,मोनू तिवारी,बिजेंद्र तिवारी,गोकरन शुक्ल,सुधीर शुक्ला, जितेंद्र यादव अरूण दूबे,दुर्गेश सिंह,शिवकरन मिश्र, घनश्याम यादव, प्रियंका साहू,रोहित चंद्रा, नीतू तिवारी,बीडीसी अब्दुल्ला,गुलाम हैदर उर्फ बब्बू, जयप्रकाश मिश्रा,, रमेश कुमार, डॉ सूरज वैश्य,उद्धव प्रताप यादव, अजय मिश्र, राजू सोनी सहित बड़ी संख्या में बीडीसी सदस्य,ग्राम प्रधान और ग्राम पंचायत सदस्य मौजूद रहे।