नई दिल्ली । MG Motor भारत में कुछ सालों पहले ही आई है और फीचर लोडेड गाड़ी बेचने की वजह से इसे अलग ही प्यार मिला है। हाल ही में एमजी ने कॉमेट ईवी को इंडियन मार्केट में लॉन्च किया है, जो पिछले महीने देश में सबसे अधिक बिकने वाली इलेक्ट्रिक कारों की लिस्ट में टॉप पर रही है। वहीं अपने ईवी पोर्टोफोलियो को बढ़ाने के लिए कंपनी ने हाल ही में एक माइक्रो ईवी के लिए डिजाइन पेटेंट फाइल किया है।
एमजी मोटर का नया माइक्रो-ईवी डिजाइन पेटेंट दायर किया गया है। सुपर-कॉम्पैक्ट और सुंदर दिखने वाले एमजी कॉमेट ईवी की तुलना में नए एमजी छोटे ईवी का प्रोफाइल अधिक मजबूत है। इसमें एक पारंपरिक एसयूवी का आकार है, हालांकि डॉयमेंशन इसके छोटे हैं। हालांकि कंपनी के ओर से इस अपकमिंग ईवी के बारे में कोई भी ऑफिशियल जानकारी सामने नहीं आई है।
MG का फ्यूचर प्लान?
इंडियन मार्केट में एमजी मोटर का लक्ष्य अगले कुछ सालों में अपनी कुल ब्रिकी में 60 प्रतिशत से अधिक योगदान देने के लिए इलेक्ट्रिक वाहनों की ब्रिकी को बढ़ावा देगी। कॉमेट ईवी भारत में एमजी मोटर की ओर से दूसरी पूरी तरह से इलेक्ट्रिक कार है। वाहन निर्माता कंपनी अगले पांच सालो में कई नए इलेक्ट्रिक मॉडल लॉन्च करने की योजना बना रही है, जिसमें से हालिया पेटेंट किया गया माइक्रो ईवी भी शामिल है।
कंपनी ने किया 5 करोड़ का निवेश
इसको पूरा करने के लिए एमजी मोटर ने 5,000 करोड़ रुपये से अधिक के निवेश की योजना की घोषणा की है। इसके साथ ही कंपनी संयुक्त उद्यम के माध्यम से हाइड्रोजन फ्यूल-सेल तकनीक का भी पता लगाएगी। आपको बता दें, अभी कंपनी ने यह खुलासा नहीं किया है कि वह अगले कुछ सालो में भारत में कौन से मॉडल लॉन्च करेगी।