घर बैठे खुद से चेंज कर सकते हैं इंजन ऑयल, बस इन स्टेप्स को करना होगा फॉलो
जैसा की आप जानते है की तेल इंजन के महत्वपूर्ण हिस्सा को चिकनाई देता है ये गंदगी और कार्बन कणों से खराब हो जाता है। ये ऑयल गंदगी को हटाने में मदद करता है जो थोड़ी देर में इंजन में जमा हो जाता है। ऑयल बदलने से इंजन साफ रहता है। अब इसको खुद से चेंज कैसे करते हैं इसकी जानकारी इस खबर के माध्यम से आपको मिल जाएगी।
नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। समय पर ऑयल को बदल लेने से बाइक की लाइफ लंबी चलती है। आपको बता दें, अगर आपकी गाड़ी का इंजन ऑयल बढ़िया होगा तभी आपके गाड़ी लंबे समय तक चल पाएगी। कभी भी लोकल या खराब इंजन ऑयल का प्रयोग न करें। हमेशा सही ऑयल का ही चयन करें। अब सवाल आता है कि ये काम घर बैठे कैसे कर सकते हैं तो उसके बारे में हम इस खबर के माध्यम से बताने जा रहे हैं ताकि आप खुद से इंजन ऑयल को बदल सकें।
घर बैठे इंजन ऑयल को चेंज करना है तो फॉलो करें ये स्टेप्स
सबसे पहले एक बाइक के मैनुअल पुस्तिका के अनुसार सही इंजन ऑयल का चुनाव करें । उसको अपने पास लाकर रख लें। उसके बाद आप इंजन ऑयल के पास लगे कैप को हटाएं, अमूमन 2 जगह पर ये कैप दिया गया होता है, एक जगह जहां से इंजन ऑयल निकलता है और दूसरी जगह उपर साइड होता है जहां से इंजन ऑयल को डालना होता है।
अब आप बाइक के इंजन के नीचे कोई बर्तन को लगा दें, उसके बाद नीचे दी गई कैप को खोल दें, अब आप देखेंगे कि पुराना काला इंजन ऑयल धीरे-धीरे करके बर्तन में गिर रहा होगा। जब पूरा इंजन ऑयल नीचे रखे बर्तन में गिर जाए तो आप उस कैप को बंद कर दें और अब उपर लगे इंजन ऑयल कैप को खोल कर ब्रांड न्यू इंजन ऑयल को डाल दें। पूरा भर जानें के बाद आप गाड़ी को मेन स्टैंड पर लगा कर स्टार्ट करके चेक कर लें कि कही लिकेज तो नहीं है। अगर सब कुछ ओके है तो गाड़ी के इंजन को एक साफ कपड़े से साफ करके अब बाइक को इस्तेमाल कर सकते है।
किस काम में आता है इंजन ऑयल ?
जैसा की आप जानते है की तेल इंजन के महत्वपूर्ण हिस्सा को चिकनाई देता है, ये गंदगी और कार्बन कणों से खराब हो जाता है। ये ऑयल गंदगी को हटाने में मदद करता है, जो थोड़ी देर में इंजन में जमा हो जाता है। ऑयल बदलने से इंजन साफ रहता है।