ललितपुर- पुलिस अधीक्षक मो मुश्ताक के निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार एवं क्षेत्राधिकारी तालबेहट कुलदीप सिंह के निकट पर्यवेक्षण में मादक पदार्थ की अवैध विक्री के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में दिनांक 24.02.2024 को थाना तालबेहट पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर अभियुक्त क्रमशः 1- अभिनव श्रीधर 2- अभिराम श्रीधर 3- कृष्णनारायण दीक्षित 4- मोती सिंह 5- इन्द्रजीत सिंह चौहान को सुनौरी रजवाहा हैड पुलिया से ककड़ारी नहर को जाने वाले रास्ते के पास थाना तालबेहट से गिरफ्तार किया गया । जिनके कब्जे से 90 पैकेटों में लगभग 94 किलो 580 ग्राम नाजायज गांजा ( कीमत लगभग 25 लाख रुपये ) बरामद किया गया । बरामदगी के आधार पर थाना तालबेहट में मु0अ0सं0 63/24 धारा 8/20/60(3) एनडीपीएस एक्ट में अभियोग पंजीकृत किया गया तथा अभियुक्तो उपरोक्त को गिरफ्तार कर नियमानुसार माननीय न्यायालय के समक्ष भेजा जा रहा है पूँछताछ का विवरण में अभियुक्तों से पूँछताछ की गयी तो बताया कि हम लोगों का संगठित गिरोह है हम लोग मादक पदार्थों की अलग अलग राज्यों व अलग-अलग जिलों में सप्लाई करते हैं जिससे बहुत सारा मुनाफा कमाते हैं। हम लोग छत्तीसगढ़ से गाँजा लेते हैं हमारे साथ दो गाड़ियाँ रहती हैं एक गाड़ी से रेकी करते हैं और दूसरी गाड़ी में हम लोग गांजा लेकर चलते है । पूर्व में भी हम लोग इसी तरह गाँजा लाकर अलग अलग जिलों में सप्लाई करते हैं । इस तरह हम लोग काफी मुनाफा कमाते हैं । हम लोग यहाँ गांजा लेकर सप्लाई करने आये थे किन्तु आप लोगों ने पकड़ लिया । साहब हम लोगो से गलती हो गयी है, हमें माफ कर दीजिये ।
बता दें कि अभियुक्तों का आपराधिक इतिहास ज्ञात किया जा रहा है गिरफ्तार करने वाली टीम के अधि0/कर्म0गण का नाम हरिशंकर चंद प्रभारी निरीक्षक थाना तालबेहट उ0नि0 राहुल राठौर,(एसओजी टीम ललितपुर )।उ.नि. प्रवीण कुमार थाना तालबेहट ।उ0नि0 अरूण कुमार,थाना तालबेहट ।उ0नि0 अतिबल थाना तालबेहट ।
उ0नि0 सुशील त्रिपाठी, थाना तालबेहट ।
उ0नि0 अनुराग शर्मा , थाना तालबेहट शामिल रहे गिरफ्तार करने वाली टीम के प्रोत्साहन हेतु पच्चीस हजार रुपये के पुरुस्कार से पुरूस्कृत किया गया।