उरई/जालौन। युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय तथा नेहरु युवा केंद्र संगठन मुख्यालय के निर्देशन में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के तहत राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण केंद्र बोहदपुरा उरई के सभागार में नेहरु युवा केंद्र द्वारा पड़ोस युवा संसद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम भारत सरकार द्वारा चलाई जा रही गरीब कल्याण योजनाएं एवं लोकल फॉर वोकल थीम पर आयोजित किया गया।
मुख्य अतिथि माननीय सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम राज्य मंत्री, भारत सरकार भानु प्रताप सिंह वर्मा जी द्वारा माँ सरस्वती प्रतिमा का माल्यार्पण तथा दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। स्वयंसेवकों द्वारा स्वागत गीत के माध्यम से मुख्य अतिथि का सम्मान किया गया। मा० मंत्री जी ने विभिन्न प्रतियोगिताओं में विजेता प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र देकर पुरस्कृत किया। प्रतिभागियों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए l मा० मंत्री जी ने कहा कि भारत सरकार द्वारा युवाओं के लिए विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाएं चलाई जा रही हैं। उन्होंने कहा कि गरीबों के लिये भारत सरकार द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना, जन धन योजना ,गरीब कल्याण योजना इत्यादि माननीय प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में चलाई जा रही हैं भारत अब विकसित राष्ट्र बनने की ओर अग्रसर है उन्होंने युवाओं को राष्ट्र निर्माण की गतिविधियों में भाग लेने की अपील की। ताकि 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाया जा सके। तत्पश्चात अन्य वक्ताओं द्वारा थीम आधारित अपने विचार व्यक्त किए गए तथा प्रतिभागियों द्वारा इस विषय पर सम्बंधित रिसोर्स पर्सन डॉ० गौरव यादव, डॉ० श्रवण कुमार, डॉ० नमो नारायण दीक्षित से प्रश्नों के माध्यम से जानकारी साझा की गयी। तत्पश्चात युवा संसद के रूप में पक्ष तथा विपक्ष में प्रतिभागियों द्वारा भूमिका अदा की गई स्पीकर का दायित्व संस्कृति गिरवासिया द्वारा निभाया गया। कार्यक्रम में जिला युवा अधिकारी रवि दत्त दीक्षित द्वारा नेहरु युवा केंद्र द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं के विषय में बताया तथा अवगत कराया युवा कार्यक्रम तथा खेल मंत्रालय के मंत्री श्री अनुराग ठाकुर जी के नेतृत्व में प्रत्येक जिले में पड़ोस युवा संसद कार्यक्रम का आयोजन हो रहा है जिससे युवा सशक्त हो सके। इस अवसर पर बृजभूषण सिंह मुन्नू, अभिमन्यु सिंह डिंपल, अवध शर्मा, राजू गैदौली, औद्योगिक प्रशिक्षण केंद्र उरई की प्राचार्य नुपुर कश्यप, नेहरु युवा केंद्र से सोनी यादव, आलोक द्विवेदी, मोनिका दुबे, सत्यम सिंह, रमाकांत सोनी, हर्ष बहादुर आदि सैंकड़ों युवा विभिन्न ब्लाक से मौजूद रहे।