भदोही। नगर के स्टेशन रोड पर भारतीय जीवन बीमा निगम लिमिटेड कार्यालय के पास स्थित इंडसइंड बैंक की शाखा के एसी में अचानक शार्ट-सर्किट से भाग लग गई। आग लगने से बैंक से बाहर निकलने के लिए लोगों में अफरा-तफरी मची रही। हालांकि बैंक के गार्ड ने किसी तरह अग्निशमन यंत्र के जरिए आग पर काबू पा लिया।
इंडसइंड बैंक के प्रथम तल पर बाहरी हिस्से में रखे एसी से दोपहर 2:45 बजे धुआं उठता दिखाई दिया। लोगों ने इसकी जानकारी बैंक के गार्ड को दी। बैंक में आग लगने की जानकारी होते ही वहां कोहराम मच गया। जिस बिल्डिंग में इंडसइंड की शाखा है। उसके द्वितीय तल पर मुथूट फाइनेंस का भी आफिस है। जिस समय आग लगी। उस समय बैंक और फाइनेंस दोनों ही शाखाओं में कर्मचारियों के साथ दर्जनों लोग मौजूद थे। वहां से बाहर निकलने के लिए अफरा-तफरी मची रही। सभी सुरक्षित बाहर निकल गए। बैंक के गार्ड मनोज कुमार ने अपनी जान जोखिम में डालकर आग पर काबू पाने में लगें रहें। इसकी सूचना फायर ब्रिगेड को नहीं दी गई। बैंक और फाइनेंस आफिस में छोटे आकार की आग को बुझाने के लिए अग्निशमन यंत्र रखें गए थे। उसी से बैंक के गार्ड ने लगातार आग पर काबू पाने की कोशिश की। लगभग 15 मिनट के अथक प्रयास के बाद किसी तरह आग पर काबू पा लिया आग। आग बुझाने में लगभग 25 छोटे आकार वाले अग्निशमन यंत्र लग गए। लेकिन तब तक तीन एसी जलकर नष्ट हो गए। बैंक में आग लगने से उस स्थान पर सड़क के दोनों तरफ लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई थी। बैंक के शाखा प्रबंधक मनोज कुमार पांडेय ने बताया कि एसी में शार्ट-सर्किट होने के कारण अचानक आग लग गई। हालांकि समय से आग पर काबू पा लिया गया। जिससे कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ और सिर्फ तीन एसी जल गए।