मूर्ति स्थापना को लेकर निकाली कलश यात्रा
शिकारपुर : नगर के मौहल्ला जस्सी वाली में शिव परिवार, शेरों वाली मां की प्रतिमा स्थापित करने को लेकर महिलाओं द्वारा कलश यात्रा निकाली गई 101 महिलाओं ने यात्रा में शिरकत की उन्होंने सिर पर कलश लेकर बर्फ चौराहे, से सर्राफा बाजार, इमली बाजार, पैठ चौराहा, नौ गंज, होते हुए जस्सी वाली गली में मन्दिर पर जा कर समापन हुई कलश यात्रा से पूर्व सुबह में पंडित ने उनके साथियों द्वारा वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ अनुष्ठान किया गया प्रतिमा को गंगाजल, अन्न आदि से सराबोर करने के बाद उनकी विधि विधान से पूजा की गई पंडित, ने कहा कि मूर्ति में प्राण प्रतिष्ठा अर्पित करने के लिए विधि विधान जरूरी है बगैर प्राण प्रतिष्ठा के भगवान की प्रतिमा की पूजा सम्भव नहीं होती है कलश यात्रा के गंगा जल से मूर्ति को स्नान कराया गया यजमान द्वारा वैदिक मंत्रोच्चारण से उसकी पूजा की जाएगी विभिन्न मंत्रों से पूजा करने पर उनमें शक्ति का संचार होगा फिर लोगों द्वारा मूर्ति की पूजा सामान्य रूप से की जाएगी उन्होंने कहा कि सनातन धर्म में मूर्ति को जीवंत बनाने के लिए पहले उनमें शक्ति की प्रतिष्ठापना होती है अनुष्ठान के जरिए मूर्ति को शाक्तिमान बनाया जाता है वैश्य समाज के अध्यक्ष कुशल सिंघल, ने कहा कि सनातन धर्म में भगवान की उपासना से शरीर को शक्ति तो मन को शान्ति मिलती है भगवान में परमात्मा का वास होता है परमात्मा के इसी रूप को मन में धारण कर पूजा करने से विशेष फल की प्राप्ति होती है वैश्य समाज के वरिष्ठ महामंत्री देवीशरण मित्तल, ने कहा कि शिव परिवार मन्दिर में रखा गया है और मां शेरों वाली माता रानी की मूर्ति रखी गई इस मौके पर कुशल सिंघल, देवीशरण मित्तल, दिपान्शू मित्तल, आकाश मित्तल, प्रशान्त मित्तल, अशोक कुमार मित्तल, कृष्ण कुमार मित्तल, दीपक कुमार मित्तल, मनोज मित्तल, अंकुर मित्तल, राजीव मित्तल, गोलू मित्तल, महिला अंजू मित्तल, ज्योति मित्तल, सीमा मित्तल, संगीता मित्तल, रिचा मित्तल, मानशी मित्तल, सहित काफी लोग मौजूद रहे ।