राम मंदिर को राजनीति से जोड़ना गलत, विकास के मुद्दे पर लड़ा जाएगा लोकसभा चुनाव : निरंजन ज्योति
कोंच। केंद्रीय राज्यमंत्री साध्वी निरंजन ज्योति ने कहा है कि राम मंदिर को राजनीति से जोड़ कर देखना गलत है, लोकसभा चुनाव निश्चित रूप से विकास के मुद्दे पर लड़ा जाएगा। यह बात उन्होंने क्षेत्रीय सांसद और केंद्रीय राज्यमंत्री भानु प्रताप सिंह वर्मा की धर्मपत्नी राममूर्ति के निधन पर मंगलवार को उनके आवास पर सांत्वना जताने के बाद पत्रकारों से कही। केंद्रीय उपभोक्ता खाद्य और सार्वजनिक वितरण राज्यमंत्री साध्वी निरंजन ज्योति ने यहां मालवीय नगर स्थित केंद्रीय राज्यमंत्री भानुप्रताप सिंह वर्मा के निवास पर पहुंच कर कर शोक संवेदना व्यक्त की। इस दौरान साध्वी ने पत्रकारों के सवालों के जवाब में कहा कि राम मंदिर हमेशा से ही सनातनियों की आस्था का केंद्र बिंदु रहा है, इसे राजनीति से जोड़ने का कोई सवाल ही नहीं है। लोकसभा चुनाव निश्चित रूप से विकास के मुद्दे पर लड़ा जाएगा। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी की यात्रा रोके जाने और उनके कार्यकर्ताओं द्वारा तोड़फोड़ किए जाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि लालकृष्ण आडवाणी की रथ यात्रा भी मंदिर आंदोलन के दौरान बिहार में रोकी गई थी लेकिन उस समय हमारे कार्यकर्ताओं ने इस प्रकार की कोई गलत प्रतिक्रिया नहीं की थी। उन्होंने कहा कि राम मंदिर निर्माण हजारों लाखों कारसेवकों और तमाम साधु संतों के प्रयास का प्रतिफल है। केंद्रीय राज्यमंत्री ने भानु प्रताप को सरल और सहज बताते हुए उनसे वर्षों पूर्व के संबंधों का भी इस दौरान जिक्र करते हुए कहा कि दुखी परिवार के साथ उनकी पूरी संवेदना है, ईश्वर दुःख की इस घड़ी में धैर्य बनाए रखने की शक्ति दें। इस मौके पर स्वामी कूटस्थानंद गिरि कानपुर देहात, निजी सचिव राजेंद्र निषाद, भानु सिंह निषाद हमीरपुर, अवध शर्मा बब्बा, एसडीएम अतुल कुमार, बीडीओ नदीगांव गौरव कुमार, अभिमन्यु सिंह डिंपल, अनुरुद्ध मिश्रा, कैलाश मिश्रा, अंजनी श्रीवास्तव आदि उपस्थित रहे।