आईसीटी प्रतियोगिता में बृजेन्द्र व अनुजा को प्रथम स्थान
गोंडा। शनिवार को जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान दर्जी कुआं मे जिला स्तरीय आईसीटी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम की शुरुवात उप शिक्षा निदेशक अतुल कुमार तिवारी,प्रोफेसर संदीप कुमार श्रीवास्तव व संजय यादव ने किया। शिक्षको ने अपने विद्यालयों में आईसीटी के प्रयोग एवम विभाग के द्वारा आईसीटी के माध्यम से शिक्षण कार्य हेतु उपलब्ध कार्य विभिन्न उपगमो के विषय में अपना प्रस्तुतिकरण पीपीटी के माध्यम से किया। निर्णायक मंडल में प्रोफेसर संदीप कुमार श्रीवास्तव एलबीएस पीजी कॉलेज , संजय यादव प्रवक्ता राजकीय पॉलिटेक्निक गोंडा और डॉ बीर बहादुर सिंह डायट प्रवक्ता शामिल रहे। पुरुष वर्ग में मुजेहना शिक्षा क्षेत्र उच्च प्राथमिक विद्यालय बेसहूपुर के सहायक अध्यापक बृजेंद्र कुमार सिंह तथा महिला वर्ग मे झंझरी शिक्षा क्षेत्र उच्च प्राथमिक विद्यालय मोकलपुर की सहायक अध्यापिका अनुजा तिवारी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया l
उप शिक्षा निदेशक महोदय ने कहा कि सूचना एवं तकनीकी शिक्षण के लिए एक आवश्यक विषय वस्तु है। कोरोना के समय में हम सभी ने इसकी उपयोगिता शिक्षण में समझी है। प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र दिया गया l
संचालन डायट प्रवक्ता डॉ बीर बहादुर सिंह ने किया। प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले शिक्षक एवं शिक्षिका राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेंगे।इस अवसर पर डायट प्रवक्ता ज्ञान बहादुर, ओंकार चौधरी डा राम तेज वर्मा, डॉ सौमित्र सिंह , हरेन्द्र ,संदीप कुमार,अमित मिश्रा , रेनू राव ,अमन मिश्रा उपस्तिथ रहे।