पलवल। केंद्र सरकार द्वारा मोटर अधिनियम के तहत बनाए गए नए हिट एंड रन कानून को लेकर जिले में फिर से विरोध के सुर उठने लगे हैं। राष्ट्रीय राजमार्ग 19 पर खटेला सराय के निकट अहमदाबाद रोडलिंक प्राइवेट कंपनी के गेट पर चालकों ने अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू कर दी है। हड़ताल के दौरान चालकों ने केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और जब तक लिखित में कानून रद्द करने का आश्वासन नहीं दिया जाता उन्होंने हड़ताल जारी रखने का फैसला लिया है।हड़ताल को संबोधित करते हुए अहमदाबाद रोड लिंक प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के यूनियन प्रधान सगीर खान, ऑल ड्राइवर संघ कल्याण समिति भारत के कार्यकर्ता अशफाक खान ने कहा कि देश के गृहमंत्री अमित शाह ने जो ड्राइवरों के ऊपर काला कानून ठोका है वह गलत है। उन्होंने कहा कि देश के चालक सरकार के इस काले कानून हिट एंड रन के खिलाफ है। चालकों के लिए यह कानून हित में नहीं है। इसमें चालक के खिलाफ 10 साल की सजा एवं 7लाखर रुपए जमाने का प्रावधान है।उन्होंने कहा पूर्व की हड़ताल को देश के गृह सचिव के साथ ऑल इंडिया मोटर ट्रांसपोर्ट कांग्रेस पदाधिकारी के साथ बैठक में निर्णय लिया गया था कि उक्त कानून को लागू नहीं किया जाएगा इस आश्वासन के साथ हड़ताल को समाप्त किया गया था लेकिन सरकार की नियत को देखते हुए ऐसा नहीं लगता की सरकार इस कानून को समाप्त करेगी। उन्होंने कहा कि देश के ट्रक चालक चाहते हैं कि सरकार उन्हें लिखित में भरोसा दें कि उक्त कानून को लागू नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा सरकार जब तक लिखित भरोसा नहीं देती है तब तक यह हड़ताल समाप्त नहीं की जाएगी।
हिट एंड रन कानून को लेकर चालक संघ फिर बैठे हड़ताल पर, जमकर की नारेबाजी।
रतन सिंह पहल टूडे