November 23, 2024
Faces lit up after receiving tablets and smartphones

Faces lit up after receiving tablets and smartphones

टैबलेट एवं स्मार्टफोन पाकर खिले चेहरे

महराजगंज रायबरेली

 महराजगंज तहसील में स्थित न्यू स्टैंडर्ड कॉलेज आफ हायर एजुकेशन सलेथू महराजगंज रायबरेली के छात्र-छात्राओं को टैबलेट एवं स्मार्टफोन मुख्य अतिथि डॉ.शशिकांत शर्मा एवं विशिष्ट अतिथि डॉ. रश्मि शर्मा के द्वारा प्रदान किया गया ।सर्वप्रथम डॉ.शशिकांत शर्मा एवं डॉ. रश्मि शर्मा ,प्राचार्य डॉ. शिव ओम श्रीवास्तव ,डी.एल.एड. प्राचार्य धीरेंद्र सिंह नोडल अधिकारी डॉ. जितेंद्र सिंह ने मां सरस्वती का पूजन अर्चन करके कार्यक्रम का शुभारंभ किया ।वंशिका की टीम ने सरस्वती वंदना एवं अतिथियों के स्वागत में स्वागत गीत प्रस्तुत किया ।प्राचार्य ने बताया कि उत्तर प्रदेश सरकार ने उच्च शिक्षा प्राप्त कर रहे छात्रों को डिजिटल इंडिया व डिजी शक्ति से जोड़ने के उद्देश्य से वर्ष 2023 में इस योजना की शुरुआत स्वामी विवेकानंद युवा सशक्तिकरण योजना के नाम से किया था इस योजना में उत्तर प्रदेश राजर्षी टंडन मुक्त विश्वविद्यालय से परास्नातक उपाधि प्राप्त करने वाले 12 छात्रों को टैबलेट प्रदान किया गया । इसके पश्चात स्मार्टफोन प्राप्त करने वाले छात्रों में बी.ए.के 47 ,बी.एस.सी. के 43 , बी. एड.के 93 एवं डी.एल.एड.के36 छात्रों को लाभ प्रदान किया गया । प्रबंध निदेशक एवं कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. शशिकांत शर्मा ने लाभार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि यह शिक्षण संस्थान उच्च गुणवत्ता परक शिक्षा के साथ ही सरकार द्वारा प्रदान किए जाने वाली समस्त योजनाओं का लाभ छात्रों को पहुंचने में अग्रणी है उत्तर प्रदेश सरकार की यह योजना  युवाओं को मुफ्त स्मार्टफोन या टैबलेट मुहैया कराए जाएंगे। इस योजना के माध्यम से राज्य के युवाओं को तकनीकी रूप से सशक्त बनने के उपदेश से किया गया है। अतिथियों के प्रति आभार प्रदर्शन डॉ. जितेन्द्र सिंह डिजी शक्ति के नोडल अधिकारी द्वारा किया गया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *