April 20, 2024
सफलता:भाई को मौत के घाट उतारने वाले तीन आरोपियों को रोहनिया पुलिस ने चौबीस घण्टे के अंदर किया गिरफ्तार भेजा जेल
जमीनी विवाद में दो पक्ष हुए थे आमने-सामने मारपीट में घायल भाई ने उपचार के दौरान ट्रामा सेंटर में तोड़ा था दम
एस के श्रीवास्तव विकास:पहल टुडे
वाराणसी।रोहनिया थाना क्षेत्र के गंगापुर पुलिस चौकी अंतर्गत केसरीपुर अम्माताली गांव में बड़े भाई राजेंद्र,भतीजा बबलू ने अपने चाचा से बत्तख को हांकने को लेकर विवाद खड़ा कर दिया जिसके बाद बड़े भाई राजेंद्र,भतीजा बबलू और भाभी सावित्री ने मिलकर राधेश्याम उम्र 45 वर्ष को लाठी डंडों से पीट-पीटकर अधमरा कर दिया था जिसके बाद घायल के परिजनों ने उपचार हेतु ट्रामा सेंटर में राधेश्याम को भर्ती किया था जहां उपचार के दौरान बीती रात राधेश्याम ने दम तोड़ दिया था पुलिस शव कब्जे में लेकर पीएम को भेज गैर इरादतन हत्या सहित अन्य मामले में मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तारी दबिश के कार्यवाही में जुटी थी कि मृतक के बड़े भाई राजेन्द्र कुमार प्रजापति 50 वर्ष व भतीजे बबलू कुमार प्रजापति 32 वर्ष को भुल्लनपुर गेट के पास से जहां रोहनिया पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त किया वही भाभी सावित्री 44 वर्ष को भी पुलिस ने उनके घर केसरीपुर अम्माताली से गिरफ्तार कर विधिक कार्यवाही करते हुए जेल भेज दिया।गिरफ्तार करने वाले पुलिस टीम में उप निरीक्षक चौकी प्रभारी गंगापुर रणजीत श्रीवास्तव,कांस्टेबल अजय कुमार गौड़ संतोष कुमार गौतम विश्वकर्मा धनंजय सिंह सहित महिला कांस्टेबल आरती शाह,कविता चौधरी शामिल रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *