April 19, 2024
श्रावण पूर्णिमा को मां काली की हुई धूमधाम से पूजा
ब्यूरो रिपोर्ट कृपा शंकर यादव
गाजीपुर। जनपद के अधिसंख्य गांवों में श्रावण पूर्णिमा बुधवार को मां काली की पूजा की गई।  सदर ब्लाक के अंतर्गत अतरौली गांव में भी मां काली की पूजा की गई। इस दौरान पुजारी रामअवध यादव संग श्रद्धालुओं ने गांव का भ्रमण कर सभी देवी-देवताओं की पूजा अर्चना की गई।  गांवों के काली स्थान में देवी मां की सामूहिक सावनी पूजा की गई। इसको लेकर मंदिर परिसरों में श्रद्धालुओं की काफी भीड़ देखी गई। काली स्थान में देवी मां का श्रृंगार किया गया और उनका सामूहिक पूजन किया गया, मंदिर  परिसर में महिलाओं द्वारा गाए गए देवी गीतों से गुंजायमान रहे।  मां काली की वार्षिक पूजा स्थानीय ग्रामीणों के द्वारा धूमधाम से की गई। पुजारी एवं श्रद्धालु के द्वारा बैंड बाजे के साथ पूरे गांव की  परिक्रमा की गई। परिक्रमा के दौरान गांव के कई ग्रामीण मां काली का ध्वजा लेकर पीछे पीछे दौड़ते हुए परिक्रमा को पूर्ण किए। जिसके उपरांत  मां काली की पूजा आराधना प्रारंभ हुई जिसमें लोग अपने गांव और घर की बीमारी और महामारी से मुक्त बनाए रखने की याचना की दर्शनीया  ने बताया कि मंदिर के पुजारी द्वारा मां काली की पूजा संपन्न हुई। इस के बाद ग्रामीणों के बीच प्रसाद का वितरण किया गया।पुजा में शामिल जिला पंचायत प्रतिनिधि राजेश यादव, प्रभुनाम यादव,होरी लाल, हरिनाम, मोहन जी,राजा राम यादव, रवि, दर्शन यादव,मंडल, आदि लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *